संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
नागपूर:- हाल ही में हिंगोली में डॉक्टर संजय नाकाडे व जगविख्यात सर्पतज्ञ नीलम कुमार खैरे जी इनके जनम दिन के अवसर पर “शुर तेजस्वीनी पुरस्कार २०२२ का आयोजन किया गया था।
उसमे सभी महाराष्ट्र के वन्यजीवोंकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने के लिए और निवार्थ मन से सेवा करने के लिए शुर महिलाओं का “शुर तेजस्विनी पुरस्कार २०२२ “देकर सम्मान किया गया उसमे नागपुर से एकमात्र महिला सर्पमित्र चैताली भस्में इनको सम्मानित किया गया ।
हिंगोली के देशमुख सभागृह में विजयराज पाटिल इन्होंने २३/९/२०२२ यह कार्यक्रम आयोजित किया था नागपुर में वन्य जीवोकी रक्षा के लिए हमेशा अपनी जान की बाजी लगाकर रात बेरात उन्हे बचाने के लिए तत्पर रहने वाली चैताली की वन्यजीव रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए नागपुर से सम्मानित किया गया