नागपूर :- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे नागपूर जिल्हा केमिस्ट व ड्रगिस्ट संघटन द्वारा ध्वजारोहण एवम मेधावी छात्रों का सत्कार संपन्न हूआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप मे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ, नागपूर से फार्मास्युटिकल सायन्स विभाग के पुर्व विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉ. प्रमोद खेडेकर, अन्न व औषध प्रशासन विभाग से सहाय्यक आयुक्त निरज लोहकरे, एवम् अध्यक्ष के तौर पर संघटन के भूतपूर्व अध्यक्ष संजय मोहता थे । भारतमाता के प्रतिमा को माल्यार्पण एवम दिप प्रज्वलन पश्चात सभी अतिथीयोका सन्मान चिन्ह व फुलोका गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक संघटन के अध्यक्ष राजीव उखरे द्वारा करते हुए विद्यमान परीस्थितीमे केमिस्टों को व्यवसाय मे आ रही दिक्कते, ऑनलाईन एवम् चेन शॉपी द्वारा डिस्काउंट के नाम पर कि जा रही अनैतिक व्यावसायिक स्पर्धा, एवम ‘शेड्युल्ड के’ के प्रावधान के तहत डॉक्टर लोगो द्वारा हो रही अनावश्यक दवाईयो की खरीद -विक्री को विशेष रूप से उजागर करते हुए संघटन सदस्यो को एकजूट रहकर दवा व्यवसाय मे एफडीए द्वारा सहकार्य करने का आग्रह किया ।मुख्य अतिथी डॉ. प्रमोद खेडेकर ने बदलाव एवम क्रांती की शुरूवात खुदसे शुरू करने की बात रखी । दवा व्यवसाय मे आ रही दिक्कतो को कायदा एवम नियमो के दायरे रहकर सर्वतोपरी मदत करने का आश्वासन सहाय्यक आयुक्त निरज लोहकरे व्दारा दिया गया।
समाज, संघटन एवम व्यवसाय का विकास एकता पर निर्भर होता है यह कह कर हमेशा संघटित रहकर तरक्की करने का मार्गदर्शन कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय मोहता ने किया। 10 वी, 12 वी से लेकर प्रोफेशनल डिग्री, मास्टर डिग्री, डिप्लोमा उत्तीर्ण मेधावी छात्रों का सत्कार एवं क्रिडा क्षेत्र मे विशेष उपलब्धी पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी भूतपूर्व अध्यक्षो, एमएससीडीए विशेष निमंत्रित सदस्य शाम परताणी, एमएसपीसीको-ऑर्डीनेटर अरविंद अग्रवाल और विशेष योगदान के लिए भूतपूर्व सचिव विक्रम व्होरा, अनिता भिसिकर एवं फार्मा पत्रकार कल्याणी वाघ का भी स्वागत किया गया।
संचालन उपाध्यक्ष प्रमोद कोल्हे एवं आभार सचिव संजय खोब्रागडे द्वारा किया गया। अंत मे वंदे मातरम् गित गाकर वंदन किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने हेतू उपाध्यक्ष शाम चरोडे, उपाध्यक्ष दिनेश कुकरेजा, कोषाध्यक्ष पुनित ठक्कर, सहसचिव नंदकिशोर टापरे, संघटन सचिव लतिफ भराडे, अनिल आप्पा, विशाल दत्ता, पिआरओ अशोक ठाकरे, अमलेंदू दत्ता, एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यो ने परिश्रम लिए।