– मध्य नागपुर ,बरसे नगर में अपसंक्यक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस
– वसीम खान ने अपने सैकड़ों पदाधिकरी एव कार्यकर्ताओ के साथ रात १२ बजे डॉ बाबा साहेब आंबेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया
नागपूर :- धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस भारतीय बौद्धों का एक प्रमुख उत्सव है। प्रतिवर्ष बौद्ध अनुयाई एकत्रित होकर अशोका विजयादशमी 14 अक्टूबर में मनाते हैं। नागपूर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकरी एव कार्यकर्ताओ ने मध्य नागपुर बरसे नगर मे 14 अक्टूबर को 67 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया । इस अवसर पर नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान ने डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वसीम खान ने कहा कि बाबा साहेब ने जहां बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी आज वह भूमि दीक्षाभूमि के नाम से जानी जाती है।अशोका विजयादशमी पर विश्व के कई देशों व भारत के हर राज्यों से बौद्ध अनुयाई हर साल दीक्षाभूमि नागपुर पहुंचते है और इस दिन को एक उत्सव के रूप में मनाते हैं.. यह नागपुर वासियों के लिए गर्व की बात है..खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बारे में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को चिंता रही और हमेशा उनके हक के लिए लड़े.
इस अवसर पर समाजसेवी अखिल गायकवाड, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के महासचिव दानिश बाबा, फिरोज खान, सचिव मोहित पखाले,अली,अशरफ, मध्य नागपुर अल्पसंख्यक अध्यक्ष राजू अंसारी,Nsui अध्यक्ष सितीज साखरे,नागपुर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी सरफराज खान, जिशान,आशीष गेदाम, संदीप पडोले, मयूर गेदाम, करण वंजारी, यश गेदाम, आदित्य लांजेवार, सिद्धार्थ तांबे, शुभम तांबे, ऋषिकेश गजभिए, सुमित गेदाम, अमित गेदाम, पार्थ पखाले, वैभव राउत, आतिश मेश्राम, सचिन गेदाम, बब्लू गेदाम, अमोल गेदाम, विक्की शंबरकर, रोहन शंबरकर, कुणाल मंडपे, आसाराम गोटेफोडे, दिनेश गेदाम, मोंटी गेदाम, ऋषभ गायकवाड, हुशांग गायकवाड, अनिकेत गेदाम, सचिन बारसागाडे, सौरभ राऊत, छोटू मानवटकर ,अंकुर गजघाटे, विशाल मानवटकर व आदि उपस्थित थे।।