मनपा का स्वच्छ शौचालय अभियान

नागपूर :- नागपूर महानगरपालिका द्वारा नियुक्त IEC टीम द्वारा नेहरू नगर जोन, प्रभाग 26, वाठोडा सुलभ शौचालय के पास “शौचालय का उपयोग – सम्मानजनक आदत” की थीम पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ज्योतिबा हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया और खुले में मूत्र त्याग एवं शौच को रोकने के उद्देश्य से पेंटिंग गतिविधि का आयोजन किया।

बच्चों ने वाल पेंटिंग के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया और संदेश दिया कि खुले में मूत्र त्याग और शौच से न केवल पर्यावरण दूषित होता है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। साथ ही, उन्होंने शौचालय के सही उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाती हैं, बल्कि समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को भी बढ़ावा देती हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

तूरीवरील शेंगा पोखरणाऱ्या अळ्यांचे व्यवस्थापन

Thu Dec 19 , 2024
गडचिरोली :- सध्या तूर पिक हे फुलोऱ्यावर असून बऱ्याच ठिकाणी शेंगा लागून दाणे भरण्यास सुरवात झालेली आहे. मात्र मागील आठवड्यातील असणारे रात्रीचे थंड हवामान तसेच ढगाळ वातावरण तूर पिकावरील शेंगा पोखरणाऱ्या अळीच्या वाढीस पोषक आहे व अश्या वातावरणामुळे तूर पिकाला शेंगा पोखरणाऱ्या अळ्यापासुन नुकसान होण्याची शक्यता आहे. तरी शेतकरी बंधूनी आपल्या पिकाची पाहणी करून वेळीच व्यवस्थापनाचे उपाय योजना करणे आवश्यक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!