मुमुक्षुओं ने उदार होकर किया वर्षीदान

– वर्धमान नगर से इतवारी तक सोत्साह निकला वरघोड़ा

नागपुर :- नागपुर की किशोरी जिनांशी शेठ साध्वी जीवन में प्रवेश करने जा रही हैं. इन्हीं के साथ बरोडा निवासी मुमुक्षु तान्या शाह, करण शाह , साक्षी शाह, जबलपुर निवासी मुस्कान शर्मा, मलकापुर के वीतराग बुरड़ की दीक्षा प. पु . आचार्य श्रीमद विजयरत्नसुन्दरसूरीश्वर जी महाराजा के सानिध्य में धुलिया में अगले महीने 24 ता. को होगी.

इस उपलक्ष्य में नागपुर में रविवार को दीक्षार्थी मुमुक्षुओं की वर्षीदान का वरघोड़ा (शोभायात्रा) संभवनाथ जैन मंदिर, भंडारा रोड से निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में श्रावकगण शामिल हुए. वरघोड़े का आयोजन नागपुर के तीनों संघ श्री मुनिसुव्रत जैन श्वेतांबर मंदिर- इतवारी, संभवनाथ मंदिर संघ -वर्धमान नगर तथा सुमतिनाथ मंदिर- रामदासपेठ की ओर से किया गया. वरघोड़े की सारी व्यवस्था एस वी विशा श्रीमाली समाज नागपुर, युवा मंडल, युवा रॉकर्स, गिरिराज सेवा परिवार नागपुर आदि ने की. शोभायात्रा में साधु-साध्वियां, भगवान का रथ, बैंडबाजा, ढोल-नगाड़े 6 रथ , संगीतकार शामिल थे. पाठशाला के बच्चे बैनर लेकर, पाठशाला की बालिकाएं कलश लेकर, बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवा वर्ग शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान सभी दीक्षार्थियों ने रास्ते में वर्षीदान करते हुए आम जीवन में काम में आने वाली बहुत सी सामग्री लोगों को दान कीं. दीक्षार्थियों से सामग्री प्राप्त करने हेतु लोगों की काफी भीड़ थी.

शोभायात्रा वर्धमान नगर से निकल कर सेंट्रल एवेन्यू रोड से इतवारी स्कूल, निकलस मंदिर से होते हुए श्रीमुनिसुव्रत भगवान इतवारी मंदिर पहुंची. मंदिर के अध्यक्ष बिपिन मेहता, मंत्री मौलिक सावड़िया तथा ट्रस्ट मंडल के सभी सदस्यों ने सभी का स्वागत किया. मंदिर में गुरु जैन संत कुलवर्धनजी म.सा. का उद्बोधन हुआ. सकल संघ और विशाश्रीमाली समाज के द्वारा सभी दीक्षार्थियों का सम्मान किया गया. मंदिर में पुनः दीक्षार्थियों के हाथों बैठाकर वर्षीदान किया गया. पश्चात स्वामीवात्सल्य हुआ. जिसका लाभ अनेक भक्तों ने लिया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ओम नगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 26 दिस से 1 जन तक - आचार्य वल्लभ महाराज करेंगे भक्तो पर कथा की अमृत वर्षा 

Mon Dec 25 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कामठी :- रनाला स्थित ओमनगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में सात सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे किया गया है. श्रीमद्भागवत कथा में आचार्यश्री वल्लभ महाराज भक्तो पर कथा की अमृत वर्षा करेंगे. श्रीमद्भागवत कथा में 26 दिसंबर को प्रातः गणेश पूजन, कलश यात्रा, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com