एमआरआईडीसी ने दिया 14 परिवारों घर खाली करने का 7 दिन क नोटिस

– नागपूर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने की नजुल शाखा उप जिलाधिकारी से मुलाकात

नागपुर :- नागपूर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग ने मोतीबाग क्षेत्र में पिछले 4 दिन पहले 19/10/2023 को नझुल विभाग द्वारा, जिल्हा अधिकारी कार्यालय से कूल 14 मकानों को खाली करने के लिए नोटिस को लेकर नागपूर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम के नेतृत्व में नजूल शाखा डिप्टी कलेक्टर खोपरगाड़े से मुलाकात कि वसीम खान ने निवेदन के माध्यम से बताया कि ईन घरों के सामने ही एम.आर.आई.डी.सी द्वारा पुल का निर्माणकार्य प्रगतिपथ पर है। एम.आर.आई.डी.सी को जितनी जगह कि जरूरत थी वह ले चुकी, बाकी की जगह की एम.आर.आई.डी. सी को कोई जरूरत नहीं है।

पहले एम.आर.आई.डी.सी व्दारा 14 में से 3 मकानों को खाली करने का नोटिस दिया था (यह 3 मकान रॉय आशियाना सोसाइटी का गेट बनाने के लिए खाली किए जा रहे थे.

आपसी सहमति से ईन 3 मकानों में रह रहे तीनो मकान मालिक अपनी जगह खाली कर के देने को सहमत थे। जिस के बाद एम.आर.आई.डी.सी का काम पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक हो जाता, परंतु अब 3 महीने बाद पूरे 14 मकानों को खाली करने का नोटिस 19/10/2023 को नझुल विभाग द्वारा, जिल्हा अधिकारी कार्यालय से भेजा गया है…खान ने की विन्नतिर को पिछले 50/60 साल से यह लोग जिंदगी गुजर कर रहे है..अगरचे घर खाली करदे तो सभी लोग रास्ते पे आजाएंगे। इस्पे डिप्टी कलेक्टर खोपारागड़ साहब ने बुधवार को जिला आधिकारी साहब से बात करके बात रखेंगे कहा इन 7 दिन में कोई कारवाई नही होंगी यह आसवाशन दिया और सभी 14 माकानोंके रहवासियों विनंती की कृपा कर हम 14 गरीब परिवारों के मकान ना तोड़े जिससे हम अपना जीवन सकुशल स्थान पर व्यापन कर सके इस वक्त वसीम खान,दानिश बाबा,रोहन मसूरकर, मोशिन खान,महफूज खान, फयाज अंसारी,जरीना अंसारी, अमियाद शेख़,राशिद शेख़, असलम खान,आसिफ खान,समीउल्लाह अंसारी, दानिश खान, सलाउदीन अंसारी, रियाज अंसारी, गाजी खान ,आरिफ अंसारी और आदि उपस्थित थे।।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Parag Desai death called for a robust policy for Street Dogs

Wed Oct 25 , 2023
Nagpur :- Street Dogs have come as a major threat to human life as a promising entrepreneur Parag Desai of Wagh Bakri Tea has lost his life. Street dogs or free ranging urban dogs are unconfined dogs those lives in cities. As per an estimate there are about 35 million stray dogs in India which are often threat to human […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com