15 से अधिक उम्मीदवार उतारेगी पूरे राज्य में ! स्वामी संजय कटकमवार

नागपुर :- भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक आगामी महाराष्ट्र चुनाव में अपने 15 उम्मीदवार पूरे राज्य से उतरेगी। ऐसी जानकारी ब्लॉक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी संजय कटकम वार ने एक पत्रपरिषद में नागपुर में दी। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 18 जून 1940 के दिन नागपुर में फॉरवर्ड ब्लॉक राजनीतिक घोषणा पत्र जारी किया था। कालांतर में उनकी मूल विचारधारा को तिलांजलि दे दी गई और फॉरवर्ड ब्लॉक वाम मोर्चा में शामिल हो गया । इसी खालीपन को भरकर नेताजी के संकल्प का भारत बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक की निर्मित 21 जनवरी 2024 को की गई। जिनका पंजीकरण भारतीय निर्वाचन आयोग में 16 अप्रैल 2024 को किया गया है।

स्वामी कटकमवार ने बताया कि विदर्भ में नेताजी के विचारों मूल्य और सिद्धांतों को लेकर विदर्भ की जनता ने लोकसभा और विधानसभा में अपने प्रत्याशी भेजे थे। लेकिन समय के साथ उनके मूल्य और सिद्धांतों को भुला दिया गया। उन्हीं के सिद्धांतों पर चलते हुए भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक पूरे राज्य से अपने 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरने जा रही है यह संख्या बढ़ भी सकती है जिसमें महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। ऐसी जानकारी उन्होंने पत्रपरिषद में दी । ब्लॉक के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र देवके ने भी पत्रपरिषद को संबोधित किया। पत्र परिषद में नरेंद्र चुग, उमाकांत अग्निहोत्री, अजय कुमार यादव, अनीशा वासनिक प्रमिला मेश्राम, योगिता वनवे, फिरोज खान, विजय सराफ आदि उपस्थित थे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गटाकडून 45 उमेदवारांची पहिली यादी जाहीर

Thu Oct 24 , 2024
इस्लामपूर- जयंत पाटील काटोल- अनिल देशमुख घनसावंगी – राजेश टोपे कराड उत्तर – बाळासाहेब पाटील मुंबा कळवा – जितेंद्र आव्हाड कोरेगाव – शशिकांत शिंदे वसमत – जयप्रकाश दांडेगावकर जळगाव ग्रामीण – गुलाबराव देवकर इंदापूर – हर्षवर्धन पाटील राहूरी – प्राजक्त तनपुरे शिरुर- अशोक पवार शिराळा – मानसिंगराव नाईक विक्रमगड – सुनील भुसारा कर्जत-जामखेड – रोहित पवार अहमदपूर – विनायकराव पाटील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com