नागपुर :- भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक आगामी महाराष्ट्र चुनाव में अपने 15 उम्मीदवार पूरे राज्य से उतरेगी। ऐसी जानकारी ब्लॉक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी संजय कटकम वार ने एक पत्रपरिषद में नागपुर में दी। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 18 जून 1940 के दिन नागपुर में फॉरवर्ड ब्लॉक राजनीतिक घोषणा पत्र जारी किया था। कालांतर में उनकी मूल विचारधारा को तिलांजलि दे दी गई और फॉरवर्ड ब्लॉक वाम मोर्चा में शामिल हो गया । इसी खालीपन को भरकर नेताजी के संकल्प का भारत बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक की निर्मित 21 जनवरी 2024 को की गई। जिनका पंजीकरण भारतीय निर्वाचन आयोग में 16 अप्रैल 2024 को किया गया है।
स्वामी कटकमवार ने बताया कि विदर्भ में नेताजी के विचारों मूल्य और सिद्धांतों को लेकर विदर्भ की जनता ने लोकसभा और विधानसभा में अपने प्रत्याशी भेजे थे। लेकिन समय के साथ उनके मूल्य और सिद्धांतों को भुला दिया गया। उन्हीं के सिद्धांतों पर चलते हुए भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक पूरे राज्य से अपने 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरने जा रही है यह संख्या बढ़ भी सकती है जिसमें महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। ऐसी जानकारी उन्होंने पत्रपरिषद में दी । ब्लॉक के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र देवके ने भी पत्रपरिषद को संबोधित किया। पत्र परिषद में नरेंद्र चुग, उमाकांत अग्निहोत्री, अजय कुमार यादव, अनीशा वासनिक प्रमिला मेश्राम, योगिता वनवे, फिरोज खान, विजय सराफ आदि उपस्थित थे ।