नागपुर :- तड़ीपार किए जाने की भनक लगते ही फरार हुए अपराधी को क्राइम ब्रांच की यूनिट-पांच ने पकड़ा है. आरोपी अक्षय उर्फ चट्या राष्ट्रपाल चौरे (26) इंदोरा, जरीपटका है. अक्षय पेशेवर अपराधी हैं. उसे साल भर पहले तड़ीपार करने का आदेश जारी किया गया था. इसका पता चलती ही वह फरार हो गया था. उसे हिरासत में लेकर तड़ीपारी आदेश लागू किया गया है. उसे तड़ीपार करके कलमेश्वर में छोड़ा गया है. इसी तरह तहसील पुलिस ने अमरदास समरतदास छत्रे (34) मोचीपुरा, टिमकी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. लंबे अरसे से पूरी आरोपी की खोजबीन में लगी हुई थी.
साल भर बाद मिला तड़ीपार
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com