आज से दोनों मार्ग पर मेट्रो यात्री सेवा शुरु..

दोपहर १२ बजे से १५ – १५ मिनिट में चलेंगी ट्रेनें

नागपुर : नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के रिच – २ (सीताबर्डी से ऑटोमोटिव) तथा रिच – ४ (प्रजापतिनगर से सीताबर्डी इंटरचेंज) का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण के पश्चात दोनों मार्ग पर यात्री सेवा प्रारंभ हो जाएगी । प्रजापतिनगर से लोकमान्यनगर तथा खापरी से ऑटोमोटिव चौक तक दोनों ओर से १५ – १५ मिनिट के अंतराल में मेट्रो ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी ।

१२दिसंबर ( सोमवार ) से प्रतिदिन सुबह ६ से रात १० बजे तक सेवा नियमित रहेंगी । चारों लाइन पर मेट्रो सेवा प्रारम्भ होने का लाभ यात्रियों को मिलेगा। ४० किमी लाइन पर सेवा शुरू होने से प्रजापति नगर से यात्री सीधे लोकमान्य नगर तथा सीताबर्डी इंटरचेंज से ट्रेन बदलकर खापरी अथवा ऑटोमोटिव मेट्रो मार्ग से इच्छित मेट्रो स्टेशन पर पहुंच सकते है । उल्लेखनीय है की मेट्रो सेवा के माध्यम से मिहान, एम्स, एयरपोर्ट, एमआईडीसी, कलमना, पारडी आदि स्थानों पर बिना किसी रूकावट के आसानी से पहुंच सकते है ।

यात्रियों की सुविधाओं के लिए फीडर सेवा ई-रिक्शा, ई-सायकल की व्यवस्था की गयी है. यात्रीगण इसका उपयोग आसानी से कर सकते है । भीड़ से बचने के लिए महा कार्ड एवं ऍप की सहायता ली जा सकती है. महा कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को रियायत दी जा रही है. बड़ी संख्या में यात्री महा कार्ड का उपयोग कर रहे है । सभी मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरू होने से नागपुर शहर में उत्साह का वातावरण देखने मिल रहा है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

महामेट्रो की शोहरत में इंजिनियर , कंपनी , सलाहकारों की अहंम भूमिका..

Sun Dec 11 , 2022
• अनेक चुनौतियों को मात कर गुणवत्तापूर्ण किया काम नागपुर : महामेट्रो कि नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण के कार्य के दौरान मेट्रो टीम के साथ ही इंजिनियर , कंपनी , सलाहकारों , डिज़ाइनर ने कंधे से कंधा मिलाकार कार्य को विश्वस्तरीय बनाने में अहंम भूमिका निभाई है । २४ बाय ७ कि तर्ज पर मेट्रो मी कार्यरत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!