मेयो अस्पताल के सुरक्षा कर्मीयो ने (MSF) 9 महीने कि गर्भवती महिला के साथ की धक्का मुक्की

– मेयो अस्पताल के सुरक्षा कर्मीयो ने (MSF) महिला कि बूढ़ी मां को और भाई को मारा सुबूत मिटाने के लिए मोबाइल भी तोड़ दिया*

– देर रात तहसील थाने में चली करवाई दूसरे दिन दोपहर 12 बजे ली गई तकरार*

नागपूर :- दिनांक 11/6/2024 शाम 8 pm बजे मेयो अस्पताल में 9 महीने कि गर्भवती महिला सय्यदा फिरदोश के साथ मेयो अस्पताल के सुरक्षा कर्मीयो ने (MSF) धक्का मुक्की और गाली गलौच की, साथ ही महिला कि बूढ़ी मां नसीम बानो को और भाई नईम खान को मारा सुबूत मिटाने के लिए भाई का मोबाइल भी तोड़ दिया, इसकी जानकारी नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान को फोन के माध्यम से मिली खान तुरंत मेंयो अस्पताल पहुंचे और महिला से और उनके घर के लोगो से बातचीत कर इसकी खबर गांधीबाग तहसील पी.आई संदीप बुवा को दी, पी.आई भी 10 मिनट के भीतर मेयो अस्पताल पहुंचे वह दोनो पार्टी से बात कर तहसील आने को कहा, फिर फरयादी नईम द्वारा ५ सुरक्षा कर्मी(पूनम भासकर, अमिता चौवान, आशीष मेजर, खैरे मेजर और सुमीत गौतम) के खिलाफ तकरार दी गई देर रात 2am बजे गर्भवती महिला ,उसकी बूढ़ी मां और भाई का मेडिकल और करवाई हुई , बहन और मां को भेज दिया गया, भाई ने सुबह तक कंप्लेंट लिखाया और दूसरे दिन 12/6/2024 दोपहर 12 बजे NCR कॉपी दी गई जिसमे उनपे 323,504,427,34 कलम लगवाकर करवाई की गई… वसीम खान ने इस वारदात को MSF के सुरक्षा कर्मी कि गुंडा गर्दी बताई, व उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की ।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

खापरखेडा पोलिसांनी केला देशी बंदूक विकणाऱ्या तस्काराचा पर्दाफाश

Wed Jun 12 , 2024
– मुख्य आरोपीसहीत दोघांची जेलात रवानगी,आता पर्यंत ७ देशी बंदूका व आरोपीस अटक खापरखेडा :- खापरखेडयातच नव्हे तर मागील काही दिवसांपासून महाराष्ट्रभर बंदूकिचा वापर, गोळी फायर करने व बंदूका बाळगण्या सारखे गुन्हे घडत असल्याने पोलीसां समोर मोठे आव्हान ठरले होते त्या अनुषंगाने नागपुर ग्रामीण चे पोलीस अधीक्षक हर्ष पोद्दार यांनी आर्म एक्ट ची कार्यवाही करण्याचे आदेश दिले आणि खापरखेडा पोलिसांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com