– व्यापारीयो का प्रशासन के आला अफसरो को निवेदन प्रस्तुत
कन्हान :- नागपूर जिले के पारशिवनी तहसील के अंतर्गत आने वाली नगरपरिषद कन्हान पिपरी के तारसा रोड पर घारपांडे के निवास पर प्रस्तावित बियर बार का स्थानिय व्यापारीयों ने प्रचंड विरोध दर्शाया है. उसी कडी़ मे इन व्यापारीयो ने नागपूर के जिलाधिकारी कार्यालय, राज्य उत्पादन शुल्क अधीक्षक नागपूर,पोलीस अधीक्षक नागपूर जिला ग्रामीण, एस.डी.एम रामटेक,पारशिवनी तहसील कार्यालय के उच्च आला अफसरो को ज्ञापण प्रस्तुत किया है. ज्ञात हो की कन्हान के तारसा रोड पर स्कुल विद्यालय,अस्पताल मेडिकल दुकाने व्यापारीक प्रतिष्ठान, रहिवासी बस्ती सहित इस मार्ग पर आवागमन का व्यस्त महामार्ग होने के कारण बडे भारी वाहन का अविरत आवागमन शूरू रहता है. कन्हान के आसपास देहातो के रहिवासीयो का आवागमन इसी मार्ग से होता रहता है. याद रहे प्रशासन के आला अधिकारीयो द्वारा इसके पूर्व भी कन्हान नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सुरेश नगर के मुख्य द्वार पर एक बियर बार को अनुमती प्रदान कर दी गई. जो पूर्ण रूप से जनविरोधी, नियम बाह्य दिशा निर्देशो के विपरीत थी. उस बियर बार का विरोध दर्शाया गया. आला उच्च अधिकारीयों को उस बियर बार की स्थापना के संपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत किये गये.आखिरकार उस बियर बार की अधिकृत अनुमती रद्द कर दी गई.इसी प्रकार की गलतिया,प्रशासन द्वारा नही होनी चाहिये, इसकी संपूर्ण जवाब देही प्रशासन के आला अफसरो पर है. व्यापारीयों के प्रतिनिधी मंडळ ने प्रशासन के उच्च आला अफसरो से निवेदन किया है.की इस मार्ग पर किसी भी प्रकार की देशी शराब, या बियर बार को अनुमती प्रदान न की जाये. अन्यथा इस क्षेत्र में शांती एवं सुव्यवस्था भंग होने पर संपूर्ण जबाब देही प्रशासन पर रहेगी.व्यापारीयों के प्रतिनिधी मंडळ को प्रशासन के आला अफसरो ने आश्वस्त किया है. की जनहित मे किसी भी प्रकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली प्रशासन द्वारा नही की जायेगी. इस प्रतिनिधी मंडल मे प्रमुखता से रिपब्लिकन भीमशक्ती महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे, मेडिकल असोसिएशन के प्रमुख अनिल चौकसे, महेश इलेक्ट्रॉनिक्स के योगेश दवानी,नगरसेवक राजेंद्र शेंद्रे, संदीप पाहुणे, नागोराव भिवगडे, ईखार, इत्यादी उपस्थित थे.