नागपुर :- बालपांडे पब्लिक स्कूल, बेसा में 23 नवंबर 2024 को स्वास्थ्य जांच शिबिर का आयोजन किया गया। इस शिबिर में विद्यार्थियों और शिक्षकों की स्वास्थ्य जांच की गई।
स्वास्थ्य जांच शिबिर में विशेषज्ञ डॉक्टरों किटे ने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। इस शिबिर में विद्यार्थियों के माता-पिता भी शामिल हुए और उन्होंने अपने बच्चों की स्वास्थ्य जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बालपांडे पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और संचालक ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाना है। हमें उम्मीद है कि यह स्वास्थ्य जांच शिबिर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।”
इस स्वास्थ्य जांच शिबिर के माध्यम से बालपांडे पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है।