नागपूर :- महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा और महायुति गठबंधन को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत जनता के उनके नेतृत्व और विकास दृष्टि में विश्वास का प्रमाण है. चेंबर ऑफ स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन्स,विदर्भ (कोसीया ) के अध्यक्ष सीए जुल्फेश शाह ने कहा कि यह जीत महाराष्ट्र में प्रगति और सुशासन के एक नए युग की शुरुआत है.
चुनाव में जनता ने इस नेतृत्व द्वारा अपनाई गई परिवर्तनकारी नीतियों और समावेशी विकास के एजेंडे का स्पष्ट समर्थन किया है। यह हर नागरिक की एक समृद्ध, सुरक्षित और प्रगतिशील महाराष्ट्र की आकांक्षा को दर्शाता है।
सीए जुल्फेश शाह ने कहा कोसिया एवम् उद्योग और व्यापार जगत नयी सरकार को पूर्ण सहयोग कर इकोनॉमिक विकास को गति देने, अवसरों का सृजन करने और राज्य के सभी क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहेगा. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस एवं भाजपा और महायुति नेतृत्व को इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाई दी है और आशा की है कि वे उद्योग जगत की अपेक्षाओं को पूर्ण करने में सफल होंगे यही कामना है .