विदर्भ के उद्योग जगत की समस्याओं का निवारण होगा – सीए जुल्फेश शाह अध्यक्ष ,कोसिया विदर्भ

नागपूर :- महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा और महायुति गठबंधन को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत जनता के उनके नेतृत्व और विकास दृष्टि में विश्वास का प्रमाण है. चेंबर ऑफ स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन्स,विदर्भ (कोसीया ) के अध्यक्ष सीए जुल्फेश शाह ने कहा कि यह जीत महाराष्ट्र में प्रगति और सुशासन के एक नए युग की शुरुआत है.

चुनाव में जनता ने इस नेतृत्व द्वारा अपनाई गई परिवर्तनकारी नीतियों और समावेशी विकास के एजेंडे का स्पष्ट समर्थन किया है। यह हर नागरिक की एक समृद्ध, सुरक्षित और प्रगतिशील महाराष्ट्र की आकांक्षा को दर्शाता है।

सीए जुल्फेश शाह ने कहा कोसिया एवम् उद्योग और व्यापार जगत नयी सरकार को पूर्ण सहयोग कर इकोनॉमिक विकास को गति देने, अवसरों का सृजन करने और राज्य के सभी क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहेगा. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस एवं भाजपा और महायुति नेतृत्व को इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाई दी है और आशा की है कि वे उद्योग जगत की अपेक्षाओं को पूर्ण करने में सफल होंगे यही कामना है .

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जिल्ह्यात सातही मतदारसंघात मतमोजणीची प्रक्रिया शांततेत पार

Sun Nov 24 , 2024
यवतमाळ :- यवतमाळ जिल्ह्यातील सर्व सातही विधानसभा मतदारसंघात मतमोजणीची प्रक्रिया अतिशय शांततेच्या वातावरणात पार पडली. सर्व ठिकाणी विजयी उमेदवारांना त्यात्या निवडणूक निर्णय अधिकाऱ्यांनी विजयी झाल्याचे प्रमाणपत्र दिले. मतदारसंघनिहाय विजयी उमेदवार व उमेदवारांना मिळालेली मते खालील प्रमाणे आहे. राळेगाव विधानसभा मतदारसंघात प्रा.डॅा.अशोक उईके विजयी राळेगाव विभानसभा मतदारसंघात भारतीय जनता पक्षाचे प्रा.डॉ.अशोक रामाजी उईके विजयी झाले. या विधानसभा मतदारसंघ उमेदवारांना मिळालेली मते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com