माओवादियों ने मचाया उत्पात।

मरदीनटोला मुठभेड़ के विरोध मे 27 नवंबर को 6 राज्यों मे किया था बंद का आह्वान।

गडचिरोली – माओवादियों ने 27 नवंबर को गडचिरोली के मरदीनटोला मुठभेड के विरोध मे देश के 6 राज्यों मे बुलायी बंद के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उत्पात मचाया है। इसके तहत माओवादियों ने छत्तीसगढ राज्य के बस्तर के अलग अलग इलाकों मे हत्या, आगजनी, सड़क जाम, रेलगाड़ी के डी रेल करने जैसे घटनाओं को अंजाम दी है। जिससे उन क्षेत्रो मे दहशत भरा माहौल निर्मित हो कर है। हालाकि माओवादियों के 6 राज्यों के बंद को देखते हुए सुरक्षा बल भी चौकन्ना होने की बात कही गयी है।

महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले मे हाल हि के दिनों यानी 13 नवंबर को कोरची तहसील के मरदीनटोला के जंगलो मे दो राज्यों की सीमा पर हुई मुठभेड के विरोध मे देश के मध्य प्रांत से लेकर दक्षिण क्षेत्र के हिस्से के कुछ राज्यों मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ,ओडिसा,आँध्रप्रदेश,तेलंगाना मे 27 नवंबर को बंद का आह्वान किया था। इसको लेकर जहा सुरक्षा बल चौकन्ना है। लगातर सर्चिंग आपरेशन किये जा रहे है। वही माओवादियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उत्पात मचाया है।

विशेषकर माओवादियों ने छत्तीसगड राज्य के बस्तर क्षेत्र मे हत्या, आगजनी, सड़क जाम जैसे घटनाओं को अंजाम दी है। जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने बीती रात बस्तर के दन्तेवाड़ा जिले मे एक लौती रेल्वे लाईन केके रेल्वे लाईन के पटरियों को नुक्सान पहुंचाते हुए माल गाड़ी को डी रेल किया है। हालाकि इसमे जानहानी ना होने की बात कही गयी है। वही बस्तर के हि नारायणपुर जिले मे माओवादियों द्वारा एक सरपंच पति की हत्या करने की खबर निकल कर आयी है। वही नारायणपुर जिले मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मे लगे वाहन को आग के हवाला किया। यह मामला उस जिले के फरसगांव क्षेत्र के करमरी गांव का बताया गया है।

बस्तर के हि सुकमा जिले के चिंतागुफा जगरगुण्डा मार्ग पर पेड़ काटकर माओवादियों ने सड़क को बाधित किया। बेनर भी बांधे गये है। जिसमे उन्होंने बंद को सफल बनाने का अपील की है। हालाकि इसकी जानकारी मिलते हि सुरक्षा बलों ने गतिरोधों को दूर कर सड़क यातायात को सुचारु रुप से शुरु कराया है।

माओवादियों ने तीन राज्यों मे दर्ज करायी अपनी उपस्थिति।

माओवादियों ने AOB क्षेत्र के विशाका जिले के चिंतलपल्ली के अंदरूनी गांवो मे पेड़ों व दिवारों पर पम्प्लेट चस्पा किये । जबकी महाराष्ट्र राज्य मे गडचिरोली जिले के भामरागड तहसील के कोठी क्षेत्र मे सड़क निर्माण मे लगे दो ट्रेक्टरो को माओवादियों ने बीत रात आग के हवाले किया ऐसी जानकारी निकल कर आयी है। वही छत्तीसगड राज्य के बस्तर संभाग का बीजापुर जिले के तहत मद्देड़ थाना क्षेत्र मे विगत दो दिनो के दरम्यान मुठभेड मे एक नक्सली कैम्प को सुरक्षा बलों णे द्वस्त किया है। इस मुठभेड मे माओवादियों के भागने की जानकारी निकल कर आयी है। जबकी बस्तर के हि सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके मे एक मुठभेड हुई थी। जिसमे एक माओवादी के शव को सुरक्षा बलों ने बरामद किया था। जबकी इस मुठभेड मे माओवादियों को भारी नुक्सान पहुँचने का अन्देशा जताया गया है।

सतीश कुमार गडचिरोली

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

माओवादियों ने मचाया उत्पात। की आगजनी, हत्या की वारदातें

Sat Nov 27 , 2021
Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!