– मंसूरी जमात का सर्वे जारी
हिंगना :-मुस्लिम समाज में बड़े पैमाने पर मंसूरी जमात हैं। लेकिन वह अभी तक मुख्य धारा से पुरी तरह नही जुड़ पाई है। गरीबी और अज्ञानता के कारण विकास नही हुवा हैं। इसलिए सुरवात में नागपुर शहर और ग्रामीण में क्षेत्र में सर्वे का कार्य जोरों पर शुरू हैं। पुरा डाटा कलेक्ट कर गरीब, यतीम और विधवाओं को हर संभव मदद की जाएगी। पढ़ाई में हुशर गरीब बच्चों के पढ़ाई में पूरा सय्योग किया जायेगा। इसके लिए जारी सर्वे में सभी मंसूरी जमात ने शामिल होने की अपील मंसूरी जमात नागपुर संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी हबीब नबी शेख ने की। वे रविवार को नबी टावर, गणेशपेठ नागपुर में स्थित मंसूरी जमात के कार्यालय में आयोजित सभा में अध्यक्ष स्थान पर बोल रहे थे। इस वक्त मंसूरी जमात नागपुर संघटन के पदाधिकारी फहीम कुरेशी, सलीम खान, नासिर शेख, बाबा शेख, शफी शेख, इसराइल शेख, मुस्ताक शेख, अस्पक सिद्दीकी, अख्तर अमानी, मोहम्मद यूनुस शेख, वहीद पटेल, शकीलअहमद, जावेद कुरेशी, नाजीर मालाधारी, अलीम महाजन, अताउल्लाह खान, फारुख मास्टर आदि उपस्थित थे। सभी ने अपने क्षेत्र के लोगों का मंसूरी जमात के लिए किया जा रहा सर्वे का फॉर्म भरकर जमा करवाया है। यह कार्य समाज के आखरी व्यक्ति तक पहुंचने तक जारी रहेगा। यह आश्वासन सभी ने दिया। इस सभा में नागपुर शहर और ग्रामीण इलाकों के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।