महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
• केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की प्रमुख उपस्थिति में
• सीआरएफ के तहत महा मेट्रो द्वारा ८७० मीटर लंबे भूमिगत मार्ग का होगा निर्माण
नागपुर :- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार (१४ अक्टूबर, २०२३ ) को मानस चौक से जीरो माइल मेट्रो स्टेशन के पास इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस तक प्रस्तावित भूमिगत मार्ग का भूमिपूजन करेंगे । कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम सुबह 11 बजे जीरो माइल फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन के समीप आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विधायक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे ।
उक्त निर्माण कार्य केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत महा मेट्रो द्वारा किया जाएगा। प्रस्तावित भूमिगत मार्ग ८७० मीटर लंबा रहेगा और इसमें तीन प्रवेश/निकास होंगे ।
इस मार्ग में तीन बॉक्स होंगे – ५ .५ m X ५.५ m (प्रत्येक में २ ) और १० .m X ५.५m (एक) इस परियोजना की कुल लागत ७३.६७ करोड़ रुपये है । मानस चौक से लोहापुल तक भीड़भाड़ कम करने में यह मार्ग काफी मदद करेगा। उक्त भूमिगत मार्ग वर्धा रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग) के दोनों ओर होगा ।
प्रस्तावित मार्ग भवन्स स्कूल, बीएसएनएल कार्यालय, वन विभाग कार्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ आसपास के क्षेत्रों में भीड़ कम करने में मदद करेगा।
उल्लेखनीय है कि महा मेट्रो ने लोहापुल के समीप अंडरपास और राम झूला से एलआईसी और आरबीआई चौक तक वाई-आकार का फ्लाईओवर का काम पूरा कीया है, जिसका उद्घाटन इस साल की शुरुआत में किया गया था।
मानस चौक,लोहापुल, जीरो माइल, वर्धा रोड, अंसारी रोड जैसे महत्वपूर्ण स्थान हैं,जहां हर समय अत्यधिक ट्राफिक रहता है ।भूमिगत मार्ग के बनने से यातायात सुचारु होने में मदद मिलेगी।