” मै हू प्रेमरोगी ” ने दर्शकों को दी संगीतमय दावत 

नागपुर : कार्यक्रम ” मै हू प्रेमरोगी ” में नए पुराने और विविध गीतों की प्रस्तुति के साथ दर्शकों ने संगीतमय दावत का अनुभव किया. डिवाईन म्युजिक ग्रुप की ओर से डिवाईन म्युजिक ग्रुप तर्फे अमृत भवन , सीताबर्डी में संगीत कार्यक्रम ” मै हू प्रेमरोगी ” का आयोजन किया गया। या कार्यक्रम का संयोजन और संकल्पना ऍड. सिमरन नायडू, विक्की मिश्रा , प्रवीण लिखार , राजीव आर्य इनकी थी। कार्यक्रम की सूरवात मनोज मोरे ने ” मै हू प्रेमरोगी ” गाकर की. बाद मे आनंद गायधने और मनीषा जावळीकर इन्होने ‘ जलता है जिया मेरा , अर्चना भक्ता और नरेंद्र इंगळे ‘तुमसे व दिवाने ‘ गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। मैथिली टेभेकर इन्होने ‘रोज श्याम आती है ‘ गाने से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रमात आनंद राज और जया भांबेकर इन्होने ‘ मै से मीना से ना साकी ‘ , विक्की मिश्रा और इन्होने ऍड. सिमरन नायडू यांनी ‘ चुरा के दिल मेरा ‘, आर्या और पंकज इन्होने ‘ साथिया तुने ये क्या किया ‘, सिमरन और मनोज इन्होने ‘ कहो कि तुम हो मेरी ‘, पल्लवी इन्होने ‘ मोरनी बागा मे ‘, प्रवीण इन्होने ‘ अकेले अकेले कहा जा रहे हो ‘, आर्या इन्होने ‘ कांटा लगा ‘, अशी एका पेक्षा एक सुरेल गीत सादर केलीत. डिवाईन म्युजिक ग्रुप के सिमरन नायडू, विकी मिश्रा, प्रवीण लिखार , राजीव आर्य इन्होने देखील ‘ मेरे खाबो मे जो आये ,रुख जा ओ दिवाने , अकेले अकेले कहा जा रहे हो , ऐसे विविध युगल गीत गाकर सहभाग लिया . कार्यक्रम कासमापन अर्चना और राजू ‘ प्रियतमा ओ प्रियतमा ‘ यह युगल गीत गा कर किया। .

डिवाईन म्युजिक ग्रुप के सिमरन नायडू, विकी मिश्रा, प्रवीण लिखार , राजीव आर्य इन्होने इस आयोजन के लिया विशेष मेहनत ली। .

इस कार्यक्रम का संगीत नियोजन तुषार विघ्ने इनका था। तो सूत्र संचालन आनंद राज आनंद इन्होने किया

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आध्यात्मिक जागरूकता का उत्सव और सद्गुरु गरीबदास  महाराज का बोध दिवस बडे धुमधामसे मनाया गया

Mon Feb 27 , 2023
नागपुर : संत गरीबदास महाराज के बोध दिवस के अवसर पर संत रामपाल महाराज के मार्गदर्शन में नागपुर शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। संत रामपाल महाराज की कृपा से 26 फरवरी को दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच आध्यात्मिक चेतना और सद्गुरु की शोभायात्रा निकाली गई और धर्मपेठ होते हुए शंकर नगर चौक युवा हॉल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com