नागपुर : कार्यक्रम ” मै हू प्रेमरोगी ” में नए पुराने और विविध गीतों की प्रस्तुति के साथ दर्शकों ने संगीतमय दावत का अनुभव किया. डिवाईन म्युजिक ग्रुप की ओर से डिवाईन म्युजिक ग्रुप तर्फे अमृत भवन , सीताबर्डी में संगीत कार्यक्रम ” मै हू प्रेमरोगी ” का आयोजन किया गया। या कार्यक्रम का संयोजन और संकल्पना ऍड. सिमरन नायडू, विक्की मिश्रा , प्रवीण लिखार , राजीव आर्य इनकी थी। कार्यक्रम की सूरवात मनोज मोरे ने ” मै हू प्रेमरोगी ” गाकर की. बाद मे आनंद गायधने और मनीषा जावळीकर इन्होने ‘ जलता है जिया मेरा , अर्चना भक्ता और नरेंद्र इंगळे ‘तुमसे व दिवाने ‘ गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। मैथिली टेभेकर इन्होने ‘रोज श्याम आती है ‘ गाने से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रमात आनंद राज और जया भांबेकर इन्होने ‘ मै से मीना से ना साकी ‘ , विक्की मिश्रा और इन्होने ऍड. सिमरन नायडू यांनी ‘ चुरा के दिल मेरा ‘, आर्या और पंकज इन्होने ‘ साथिया तुने ये क्या किया ‘, सिमरन और मनोज इन्होने ‘ कहो कि तुम हो मेरी ‘, पल्लवी इन्होने ‘ मोरनी बागा मे ‘, प्रवीण इन्होने ‘ अकेले अकेले कहा जा रहे हो ‘, आर्या इन्होने ‘ कांटा लगा ‘, अशी एका पेक्षा एक सुरेल गीत सादर केलीत. डिवाईन म्युजिक ग्रुप के सिमरन नायडू, विकी मिश्रा, प्रवीण लिखार , राजीव आर्य इन्होने देखील ‘ मेरे खाबो मे जो आये ,रुख जा ओ दिवाने , अकेले अकेले कहा जा रहे हो , ऐसे विविध युगल गीत गाकर सहभाग लिया . कार्यक्रम कासमापन अर्चना और राजू ‘ प्रियतमा ओ प्रियतमा ‘ यह युगल गीत गा कर किया। .
डिवाईन म्युजिक ग्रुप के सिमरन नायडू, विकी मिश्रा, प्रवीण लिखार , राजीव आर्य इन्होने इस आयोजन के लिया विशेष मेहनत ली। .
इस कार्यक्रम का संगीत नियोजन तुषार विघ्ने इनका था। तो सूत्र संचालन आनंद राज आनंद इन्होने किया