नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी बेलिशॉप मोतीबाग कामठी रोड स्थित 326 वर्ष प्राचीन श्री शिव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में मंदिर समिति के डॉ. प्रवीण डबली (सपत्नीक), प्रेमलाल यादव (सपत्नीक), वीरेंद्र झा, प. कृष्णमुरली पाण्डेय, पाण्डेय, शरद शर्मा ने मिलकर शिवजी का सामूहिक रुद्र अभिषेक किया गया। तत्पश्चात हवन व आरती कर मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया। दोपहर में सुंदरकांड पाठ व जस गायन महिला मंडल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुंडुराव), गणेश कोतुत्लवार, श्रीकांत रॉय, रमेश पटनायक, राजेश सहगल, पी. विजयकुमार, बच्चू शर्मा, विलास खोड़े, हरिदास, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नागोत्रा सहित सभी महिला सदस्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मन्दिर परिसर में पूरे दिन शिवजी के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
गुरुवार को महाप्रसाद
महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में गुरुवार 27 फरवरी को दोपहर 1 बजे महा प्रसाद का आयोजन किया गया है। प्रसाद हेतु अपना सहयोग व प्रसाद का लाभ लेने का अनुरोध आयोजको ने किया है।