बेलिशॉप प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव पर लगा ताता

नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी बेलिशॉप मोतीबाग कामठी रोड स्थित 326 वर्ष प्राचीन श्री शिव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में मंदिर समिति के डॉ. प्रवीण डबली (सपत्नीक), प्रेमलाल यादव (सपत्नीक), वीरेंद्र झा, प. कृष्णमुरली पाण्डेय, पाण्डेय, शरद शर्मा ने मिलकर शिवजी का सामूहिक रुद्र अभिषेक किया गया। तत्पश्चात हवन व आरती कर मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया। दोपहर में सुंदरकांड पाठ व जस गायन महिला मंडल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुंडुराव), गणेश कोतुत्लवार, श्रीकांत रॉय, रमेश पटनायक, राजेश सहगल, पी. विजयकुमार, बच्चू शर्मा, विलास खोड़े, हरिदास, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नागोत्रा सहित सभी महिला सदस्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मन्दिर परिसर में पूरे दिन शिवजी के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।

गुरुवार को महाप्रसाद

महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में गुरुवार 27 फरवरी को दोपहर 1 बजे महा प्रसाद का आयोजन किया गया है। प्रसाद हेतु अपना सहयोग व प्रसाद का लाभ लेने का अनुरोध आयोजको ने किया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं हर्षोल्लाष से मनाई गई 

Wed Feb 26 , 2025
नागपुर :- हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ मंगलवार को ताजबाग दरगाह परिसर में हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई. इस अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की तरफ से विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए. सुबह सर्वप्रथम ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी की गई और फिर दरगाह परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में परचम कुशाई की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!