संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
नागपुर :- राजपूत क्षत्रिय ठाकुर वैवाहिक मंडल नागपुर ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की ७६१ वी जयंती बड़े धूम धाम से मनाई।
सी ए रोड स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवम् अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चौहान ने “महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा महाराणा प्रताप जी का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के मेवाड़ में हुआ था। राजपूत राजघराने में जन्म लेने वाले प्रताप उदय सिंह द्वितीय और महारानी जयवंता बाई के सबसे बड़े पुत्र थे। वे एक महान पराक्रमी और युद्ध रणनीति कौशल में दक्ष थे। महाराणा प्रताप ने मुगलों के बार-बार हुए हमलों से मेवाड़ की रक्षा की।”
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मोहन सिंह चौहान ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की !
संदीप सुरजबन्सी, अनुपसिंह सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, अरुण सिंह , अशोक सिंह गहलोद कोषाध्यक्ष , राजपाल सिंह , कन्हैय्या सिंह परिहार, किशोर सिंह, मनोज सिंह, प्रवीण सिंह बैंस, वीरेन्द्र सिंह।सभी ने मिलकर कार्य सफल करने में मदद की ।