– शिक्षा , उद्योग, समाज के विकास के लिए योगदान में दे विशेष ध्यान – विपिन कुमार वर्मा (डेविड) राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा एवं विधायक ।
– उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑनलाइन के माध्यम से लोधी समाज के समाजवासीयो को संबोधित कर दिपावली की शुभकामनाएं दी ।
नागपुर – शिक्षक सहकारी बँक, गांधीसागर तालाब के पास में अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा एवं लोधी समाज सेवा संस्था नागपुर द्वारा आयोजित दिवाली मिलन एवं युवक युवती कार्यक्रम संपन्न। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा (डेविड) मुख्य अतिथि अनुपमासिंह स्वतंत्रता निदेशक, केंद्रीय भंडारण निगम,गोविंद रानीपुरिया विधायक राजस्थान ने विविध विषयों पर समाज को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के मार्ग में संबोधित किया । विशेष रूप से इस कार्यक्रम में गुणवंत एवं जरूरतमंद बच्चों को साइकिल और स्कूल बैग का वितरण और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने का मार्ग दर्शन भी किया गया । साथ ही साथ लोधी समाज के डॉक्टर,इंजीनियर, वकील, पत्रकार और उद्यमियों का सत्कार भी किया गया । कार्यक्रम में योगगुरु स्वामी इंद्रजीतसिंह द्वारा योगाभ्यास कराया । इस अवसर राकेश लोधी कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय लोधा लोधी लोधी महासभा ,अदिति वा सेवर सहायक संचालक वानिकी सिवनी, भेरसिंह नागपुरे पूर्व विधायक, राजकुमार कुसुंबे जिला परिषद सभापती, नाना कांभले जि प सदस्य आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। दिवाली मिलन एवं सम्मेलन का आयोजक लोधी समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह ठाकुर , अखिल भारतीय लोधा लोधी लोधी महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र दिनेश खेमसिंग दमाहे , कुंदन पटेल, कमल सिंह वर्मा, लालसिंह ठाकुर, नंदलाल लोधा, मोरेश्वर कुमेरिया, ॲड. संजय करमरकर,ॲड.संदीप नागपुरे, शाम तिवारी, डॉ.राम मसुरके, राहुल नागपुरे, जगलल बहेटवर थे। प्रस्ताविक तेजसिंग सावजी ने किया। कार्यक्रम में संचालन ॲड.कंचन करमरकर, कविता ठाकरे, सुनील धानुले, छाया कुमेरिया,और कल्याणी मोहरे ( सरिता सरोज) ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए मनोज खंगारे, डॉ. मोहन गिरिया, लक्ष्मीनारायण ठाकुर, रामअवतार वर्मा, सुरेश कांभले, रूपपुर नागपुरे, तुषार लिलारिया, संजय श्रीवास्तव, जयश्री पटेल, छाया कुमेरिया, अंजली कन्होले आकाश बहेटवार आदि ने योगदान दिया ।