जीने के लिए सांस और सफलता के लिए परिश्रम आवश्यक – विजयकांत सागर

नागपुर :- जीने के लिए जैसे व्यक्ति को सांस की आवश्यकता होती हैं वैसे ही सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े परिश्रम आवश्यकता होती हैं यह उपयुक्त संदेश शहर पुलिस के उपायुक्त विजयकांत सागर ने बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग क्लब खरबी के द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक प्रतिभा बड़वाईक के गुणगौरव समारोह में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को दिया.

बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग क्लब खरबी की प्रशिक्षणार्थी प्रतिभा बड़वाइक ने हाल ही में पुलिस उपनिरीक्षक पद की परीक्षा उत्तीर्ण कर विदर्भ की महिलाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया. संस्था द्वारा गुणगौरव समारोह का आयोजन किया जाता था. समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबोधनकार ज्ञानेश्वर रक्षक ने की. प्रमुख अतिथि जोन चार के पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर, सहायक पुलिस आयुक्त गणेश बिरादर, प्राचार्य डॉ. शारदा नायडू, वाठोडा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सुहास चौधरी, समाजसेविका कुसुमताई मिश्रा, डॉ. शीतल गहरवार, समाजसेवी शुभम मोटघरे, मधुकर टुले उपस्थित थे.

समारोह की सफलता के लिए संरक्षक प्रशांत मिश्रा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. समारोह को सफल बनाने में अरविंद पाठक, सुभेदार मेजर विजय मलेवार, पूर्व सैनिक विनोद शिरपुरकर, पूर्व सैनिक प्रभाकर आकोटकर, पूर्व सैनिक अतुल वासनिक, पूर्व सैनिक शैलेश राउलकर, पूर्व सैनिक अमरसिंह बावनकर, पूर्व सैनिक राजेश अलोने, संजय सावनसुखा, शुभांगी नांदेकर, चाइना डे, अर्पित अग्रवाल, योगेश भागडकर आदि ने परिश्रम किया. समारोह का संचालन आडे ने आभार प्रदर्शन नायब सूबेदार अमोल राउत ने किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महसूल सप्ताहात विविध योजना सामान्यां पर्यंत पोहचविणार - विजयलक्ष्मी बिदरी

Thu Jul 27 , 2023
Ø 1 ते 7 ऑगष्ट दरम्यान महसूल दिनांचे आयोजन Ø युवा संवाद, जनसंवाद, एक हात मदतीचा आदी उपमक्रम Ø उत्कृष्ट काम करणाऱ्या अधिकारी व कर्मचाऱ्यांचा गौरव नागपूर :- महसूल विभागाकडून नागरिकांना देण्यात येणाऱ्या सेवा व योजनांचा लाभ सुलभपणे घेता यावा, तसेच महसूल यंत्रणेबद्दल विश्वास वृद्धिंगत करण्यासाठी विभागात येत्या 1 ऑगष्ट पासून ‘महसूल सप्ताह’ साजरा करण्यात येत आहे. महसूल विभागाच्या योजना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com