नागपूर :- प्रहार समाज जागृति संस्था द्वारा बालासाहेब महाजन की स्मृति में सुप्रसिद्ध वक्ता श्रीनिवास वर्णेकर इनका ” युद्धाय कृत निश्चय: ” इस विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया है। यह व्याख्यान प्रहार संस्था के कार्यालय ११४, वासुदेवलिला, पांडे ले आऊट, खामला, नागपुर में शुक्रवार 10 फरवरी को सुबह 7-00 बजे आयोजित किया गया है।
बालासाहेब महाजन सी पी एंड बेरार एजुकेशन सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष थे और वे एक बहुत ही बुद्धिमान, दूरदर्शी और कुशल व्यक्ति थे। उन्होंने सी पी एंड बेरार एजुकेशन सोसाइटीद्वारा संचालित प्रहार मिलिटरी स्कूल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वह हमेशा प्रहार संस्था के सैनिकी मानसिकता प्रसारित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, जैसे लड़के लड़कियों के लिए शिबिर और सी पी एंड बेरार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित प्रहार मिलिटरी स्कूल के अनूठे सैनिकी कार्यक्रम के कट्टर समर्थक रहे हैं।
इनकी यही सब स्मृतियों को संजोने के लिए प्रहार समाज जागृति संस्था हर साल १० फरवरी को बालासाहेब महाजन स्मृति व्याख्यान का आयोजन करते आ रही है।