नागपूर :- एमएसएमई-डीएफओ नागपुर एवं डब्ल्यूसीएल के संयुक्त सौजन्य से आयोजित, दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम का दिनांक 28 नवंबर, 2024 को नागपुर स्थित डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देना तथा नई खरीद नीति व जेम (GeM) पोर्टल के बारे में सभी विक्रेताओं को जागरूक करना है।
एमएसएमई नागपुर के प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ. वी. आर. सिरसाठ की अध्यक्षता में आयोजित विक्रेता विकास कार्यक्रम के उद्घाटन में वेकोलि के सीएमडी जय प्रकाश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में वेकोलि के सीएमडी द्विवेदी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को दिए जाने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करने की दिशा में वेकोलि 25% के लक्ष्य से अधिक लगभग 76% की खरीदी एमएसएमई से कर रहा है ताकी महिला उद्यमियों व आरक्षित वर्गों के विकास में सहयोग दिया जा सके। उन्होंने एमएसएमई उद्योगों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एमआयए के अध्यक्ष पी. मोहन, बीएमए के अध्यक्ष जीवन घिमे एवं विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन – महिला विंग की अध्यक्षा रश्मि कुलकर्णी वशिष्ठ अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एमएसएमई, मोइल, आयओसीएल, एमईसीएल, बीएचइएल, पॉवर ग्रिड, एसबीआय, जेम, एनएसआयसी, आदि के प्रतिनिधि गण, बड़ी संख्या में विक्रेता गण, क्षमता निमार्ण कार्यक्रम के अंतर्गत वेकोलि मुख्यालय तथा क्षेत्रों के अधिकारियों सहित लगभग 120 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
विक्रेता विकास कार्यक्रम में विविध इकाइयों की खरीदी प्रक्रिया, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट, जेम पोर्टल की प्रणाली, स्टोर्स की आवश्यकताएं, आदि के विषय पर सत्रों का समावेश है। यह कार्यक्रम मौजूदा तथा संभावित उद्यमियों के लिए, वेकोलि के साथ ही विभिन्न सरकारी तथा निजी इकाइयों के साथ वेंडर के रूप में समन्वय स्थापित करने का अवसर है।