जामसांवली में हनुमान जन्मोत्सव पर लाखों भक्त हनुमानजी के दर्शन किए 

नागपुर :- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और देश भर से लाखों भक्त हनुमान जी के दर्शन किए। आज हनुमान जयंती पर मध्य रात्रि में हनुमानजी की श्री मूर्ति का अभिषेक और महाआरती की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नाना मोहोड़, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री परिणय फुके, मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष धीरज चौधरी, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दानी, जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले, भाजपा नेता संजय राठी, दर्शन झाड़े,आशीष ठाकरे उपस्थित थे।सुबह 5 बजे से मंदिर में भक्त हनुमान जी के दर्शन ले रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तो के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। विभिन्न सामाजिक संगठन महाप्रसाद वितरित कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं।विश्राम अवस्था में विराजमान हैं श्रीमूर्ति

छिंदवाड़ा जिले के सौंसर तहसील मुख्यालय से 7 किमी और नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर बजाज चौक से पांढुर्ना मार्ग पर एक किमी दूर जामसांवली का हनुमान मंदिर श्रद्धा व आस्था का केंद्र है। किवदंतियों के अनुसार हनुमान जी की श्रीमूर्ति पीपल के पेड़ के नीचे स्वयंभू प्रगट हुई है। पीपल के पेड़ के नीचे विराजमान हनुमानजी की श्रीमूर्ति उर्ध्वमुखी है। संपूर्ण भारत वर्ष में इस तरह की उर्ध्वमुखी श्रीमूर्ति कहीं और नहीं है। मान्यता है कि यहां श्रीमूर्ति के नाभी से निकले जल से असाध्य बीमारियां ठीक होती।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

व्हॉईस ऑफ मीडिया'च्या विदर्भ विभाग अधिवेशन लोगोचे अनावरण

Thu Apr 6 , 2023
नागपूर :- देशाच्या कानाकोपऱ्यात पोहोचलेल्या ‘व्हॉईस ऑफ मीडिया’ या पत्रकार संघटनेचे विदर्भ विभागीय अधिवेशन १६ एप्रिल २०२३ रोजी नागपुरातील किंग्ज वे ऑडिटोरियम (परवाना भवन) येथे आयोजित करण्यात आले आहे. या अधिवेशनानिमित्त एका विशेष लोगोचे अनावरण राष्ट्रीय मागासवर्गीय आयोगाचे अध्यक्ष हंसराज अहीर यांच्या हस्ते चंद्रपुरात करण्यात आले. यावेळी व्हॉईस ऑफ मीडियाचे विभागीय अध्यक्ष मंगेश खाटीक, सामाजिक उपक्रम समितीचे प्रमुख तथा नागपूर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com