*पांच चषकों के साथ कोंढाली लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय सांघिक विजेता*
*कोंढाली में मनया गया विजयोत्सव*
कोंढाली :- नागपुर के विभागीय क्रीडा संकुल में आयोजित खासदार क्रीडा महोत्सव के तहत 18 से 20 जनवरी को आयोजित हैंन्डबॉल स्पर्धा में कोंढाली के लाखोटीया भुतडा हायस्कूल हायस्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय तथा सी बी एस ई हायस्कूल के छात्रों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ ही सांघीक विजेता के दो चषकों के साथ कुल पांच चषक जीते.
नागपूर के खासदार चषक के हैंन्डबॉल स्पर्धा में एक साथ पांच चषक के साथ जीत के साथ कोंढाली लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय तथा सी बी एस ई हायस्कूल महिला पुरूष विजेता संघ कोंढाली पहूंचते ही यहाँ के बसस्टेशन प्रभारी तथा कोंढाली नगर के युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. साथ ही विजेता खिलाडियों बस स्टेशन से कनिष्ठ महाविद्यालय तक बाजे गाजे के साथ भारी उत्साह में कनिष्ठ महाविद्यालय तक पहूंचाया.
18 से 20जनवरी तक आयोजित खासदार क्रीडा महोत्सव में हैंन्डबॉल स्पर्धा में लाखोटीया भुतडा हायस्कूल के17वर्ष आयुवर्ग के खिलाडी ( छात्रों)ने प्रथम तथा द्वितीय , तथा लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई हायस्कूल के 17वर्ष आयुवर्ग के छात्राओं ने द्वितीय स्थान पर जीत दर्ज की.
साथही यहाँ के अजिंक्य क्लब के साथ वरिष्ठ छात्राऐं द्वितीय तथा वरिष्ठ छात्रों ने तृतीय स्थान अर्जित कर कुल पांच खासदार चषक पर अपने नाम किये. इसके साथ ही प्रथमेश घाटोळे, को मैनऑफ द मैच, तथा हर्षल काळसर्पे को रनर अप टिम का मैन आफ द मैच, बेस्ट प्लेअर ऑफ टूर्नामेंट के लिये सैय्यद जैद असिफ अली सैय्यद, बेस्ट गोलकिपर -विपूल वाघमारे ,तथा छात्राओं में मैन आफ द टूर्नामेंट के लिये आदिती प्रविण खेडकर को पुरस्कृत किया गया.
खासदार चषक में हैंन्डबॉल स्पर्धा के लिये प्रशिक्षक -भूषण राचलवार, उज्वल मोटघरे,आकिब खान के साथ ही अजिंक्य क्लब के प्रशिक्षक शरद येलेकर तथा नागपूर पुलीस के अनिल बोटरे तथा राहूल बोटरे ने परिश्रम लिये. खासदार चषक के सांघिक विजेता दल के विजयोत्सव के लिये पूर्व खिलाडी गुड्डू पठाण, निलेश फरकाडे,आसिफ सैय्यद, पवन पोकले परिश्रम लिये.
नागपूर में आयोजित खासदार चषक क्रीडा महोत्सव में हैंन्डबॉल स्पर्धा में लाखोटीया भुतडा हायस्कूल कनिष्ठ महाविद्यालय तथा सी बी एस ई हायस्कूल के छात्रों द्वारा एक साथ पांच चषक जीते . सभी विजेता (छात्र /छात्राओं) खिलाडियों तथा सभी प्रशिक्षकों का संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी सचीव डॉ श्याम सुन्दर लद्धड, उपाध्यक्ष रेखाताई राठी कोषाध्यक्ष मधुसूदन राठी तथा संस्था के सभी संचालको के साथ कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर बुटे, उपप्राचार्य कैलास थुल, सी बी एस ई हायस्कूल के प्राचार्य योगेश चौधरी, हायस्कूल पर्यवेक्षक मनोज ढाले, हरिष राठी, ज्ञानेश्वर भक्ते सोनाली पडोळे (ठवळे) द्वारा सभी विजेता तथा प्रशिक्षकों का अभिनंदन किया गया है.