ठेका श्रमिक श्रेणी डिमोशन से कोराडी पावर प्लांट में असंतोष

 

कोराडीविधुत् प्रबंधन पर अर्धकुशल श्रमिकों का आर्थिक शोषण का आरोप

राकांपा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

कोराडी पावर प्लांट मे विधुत प्रबंधन की लालफीताशाही नीतियों का नतीजा ठेका श्रमिकों की श्रेणियों मे डिमोशन करके उनके मौलिक अधिकारों के साथ खिलवाड किया जा रहा है?बताते है कि छह साल से यहां कार्यरत ठेका श्रमिकों की श्रेणियों मे जानबूझकर डिमोशन किया जा रहा हैl राकापा के जिला शाखा उपाध्यक्ष श्री भूषण चंद्रशेखर ने इस पावर प्लांट के चीफ इंजिनिअर पर खुला आरोप दागा है कि ठेका श्रमिकों को उनके उज्जवल भविष्य के दृष्टीकोण से अनुभव कौशलता के अधार पर प्रमोशन करवाने की वजाय श्रेणियों मे डिमोशन करवाया जा रहा हैl बताते है कि इस चीफ इंजिनियर महोदय के मार्गदर्शन में नेविगेशन सेवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस तरह श्रमिकों को अपने हक और अधिकार से वंचित करके कानून का मजाक उडाया जा रहा हैl
हाल ही कोराडी पावर प्लांट मे कार्यरत ठेका श्रमिकों ने लिखित आवेदन राकांपा के जिला उपाध्यक्ष भूषण चंद्रशेखर को सौंपा हैlजिसमे स्पष्ट किया है कि अन्यायग्रस्त श्रमिक मामले में हस्तक्षेप करके उन्हे न्याय दिला या जाए।राकापा नेता श्री चंद्रशेखर के अनुसार
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुशल, अर्धकुशल और अकुशल की श्रेणियों में न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाना चाहिये था। श्रम कानून के मुताबिक संविदा कर्मियों को उनकी श्रेणी के अनुसार वेतन देना अनिवार्य होता है। लेकिन यहां विधुत प्रबंधन द्वारा जानबूझकर शासन के अधिसूचना की अवहेलना करके अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैlनतीजतन इसे ठेका श्रमिकों में असंतोष फैलाने का घिनौना षडयंत्र माना जाएगा! उदाहरणार्थ ई-टेंडर नं. KTPS / PUR / 2021-22 / OS-660 / RFX-3000023518। पहले
कार्य आदेश संख्या केटीपीएस/4600001626 दिनांक 13.10.2020 के अनुसार संचालन सेवा विभाग के ठेका श्रमिक अर्धकुशल श्रेणियों मे आते है और तदनुसार न्यूनतम वेतन का भुगतान करवाना विधुत प्रबंधन का कर्तव्य बनता है।उन्होंने टेंडर को तत्काल स्थगित करने की मांग भी की है।
राकापा नेता के मुताबिक आसमान छूती महंगाई के मद्देनजर ठेका श्रमिकों के न्यूनतम वेतन मे वृद्धी होना चाहिये थाl श्रमिकों की श्रेणियों मे कमतरता दर्शाकर उनके हक और अधिकारों पर डांका डाला जा रहा है।आज पूरे महाराष्ट्र के बिजलीघरों में ठेका मजदूरों की संख्या करीबन 12 हजार है। समय बदलने के साथ-साथ राजनीतिक पैंतरेबाज़ी भी बदल रही है। वर्तमान अघाडी सरकार को नीचा दिखाने के उद्देश से ठेका कर्मियों असंतोष का माहौल पैदा किया जा रहा हैl श्री चंद्रशेखर ने आगे बताया कि इस प्रकार घोर अन्याय के खिलाफ आंदोलन छेडा जा सकता है? अन्यायग्रस्त श्रमिकों ने अपने संयुक्त बयान में कहा गया है,कि इस अन्याय के खिलाफ श्रमिकों को आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है ताकि आंदोलन कारी श्रमिकों को आसानी से निलंबित एवं बर्खास्त किया जा सकेl वही हाल एसटी कर्मचारियों का हैl जबकि एस टी कर्मचारियों की स्थिती की प्रबल संभावना है।”
इस पावर प्लांट मे जारी कार्य आदेश पीओ नं। केटीपीएस/4500116303 दिनांक 15.11.2021 के अनुसार कार्य करने वाले संविदा श्रमिकों को आज तक अर्धकुशल श्रेणी के अनुसार भुगतान किया जा रहा था। दूसरी ओर, नई आमंत्रित ई- निविदा क्रं KTPS / PUR / 2021-22 / OS-660 / RFX-3000023518 मे दर्ज नियम व शर्तों के अनुसार इस कार्य के लिए सभी अर्ध-कुशल श्रमिकों को अकुशल श्रेणी में रखने का उल्लेख है। नतीजतन श्रमिकों को जानबूझकर मानसिक परेशानी मे डालने का षडयंत्र शुरु हैl इससे श्रमिकों को आर्थिक शोषण का सामना करना पड सकता है। इस संबंध मे राकापा जिला उपाध्यक्ष ने कोराडी पावर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, श्रम मंत्री प्रमुख्य श्रम सचिव,महानिर्मिती के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, निदेशक संचालन, कार्यकारी निदेशक, मांस से की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

वेकोलि मे वाहन आपूर्ती फर्म मेसर्सः बालाजी ट्रवल्स एजेंसी के फर्जीवाडा की पोल खुल रही है

Sun Nov 28 , 2021
  अधिकारियों की सांठगांठ से सरकारी टैक्स की चोरियां ? भारत सरकार को लाखों करोडों की चपत ? नागपूर –  कोल इंडिया लिमिटेड की अनुसांगिक सहायक कंपनी पश्चिमी कोयला अंचल(WCL) के CMD की लापरवाही का नतीजा वेकोलि के महाप्रबंधकों, क्षेत्रीय प्रबंधकों तथा उपक्षेत्रीय प्रबंधकों की वाहन सरगना गुप्ता के साथ सांठगांठ शुरु है। परिणामत: वेकोलि मे वाहन आपूर्ती ठेका फर्म […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!