नागपुर :- कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाराट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उधोग-व्यापारी सेल के प्रमुख अतुल कोटेचा ने क़हाँ कीं आज शनिवार के दिन बजरंगबली ने करिश्मा दिखा दिया.उन्होंने बताया कीं भाजपा कीं सम्प्रदाय कीं सभी बातें खोक़ली साबित हुई. आज का मतदाता अब बहुत स्मार्ट व समज़दार हो चुका है. बढ़ती महंगाई व व्यापारियों के साथ केंद्र सरकार कीं ओर से लगातार अन्याय के कारण भाजपा क़ो मुँह की खानी पड़ी. कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लाभ भरपूर मात्रा में मिला. अतुल कोटेचा ने कहाँ कीं कर्नाटक चुनाव में जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेंगा. जिससे आनेवाले मनपा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने में सफलता हासिल होंगी.
कर्नाटक चुनाव जीत से कार्यकर्ताओं का बढ़ा मनोबल – अतुल कोटेचा
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com