जंगल में बसे आदिवासियों के साथ मनाई ‘खुशियों की दिवाली

– अमरस्वरूप फाउंडेशन एवं पुलक मंच परिवार का अभिनव आयोजन

नागपुर :- अपनों के साथ सभी दिवाली का त्योहार मनाते हैं, लेकिन सुख-सुविधाओं से वंचित जंगल में बसे लोगों के साथ दिवाली की खुशियां बांटने के लिए अभिनव कार्यक्रम ‘खुशियों की दिवाली’ का आयोजन अमरस्वरूप फाउंडेशन एवं पुलक मंच परिवार द्वारा प्रकल्प कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोंदिया जिले के चिचगढ़ के पास पीपरखारी गांव में नई साड़ियां, कंबल, बच्चों को नए कपडे, मिठाईयां एवं बच्चो को बिस्किट, चॉकलेट वितरित किया गया जिससे खुशी से सभी के चेहरे खिल उठे। पांच आदिवासी पाड़ो को एकत्रित कर संस्था द्वारा खुशियों की दीवाली मनाई गई जिसकी सभी ने सराहना की।

विशेष रूप से त्यौहारों के समय भी अपने घर ना जाते हुए अपने कर्तव्य का पालन करने वाले जवान भी खुशियों की दिवाली में शामिल हुए।

C 60 के जवान एवं पुलिस बंधुओ के साथ भाईदूज का कार्यक्रम मनाया गया।

गोंदिया जिल्हा के पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन एवं अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के विशेष सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में गोंदिया जिला पुलिस की होम DYSP नंदिनी चाणपुरकर, चिंचगड पुलिस स्टेशन के थानेदार शरद पाटिल, जिला विशेष शाखा गोंदिया के तुषार कलेल, संजय फाले प्रभारी अधीक्षक AOP पिपरखारी, मड़ावी टोला के पुलिस पाटिल दीपक मड़ावी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में अमरस्वरुप फाउंडेशन एवं पुलक मंच परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भिलगाव मुख्य रस्त्याच्या दुरावस्थे संदर्भात युवक कांग्रेसचे सामूहिक निवेदन सादर

Wed Nov 22 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- कामठी तालुक्यांतर्गत येणाऱ्या भिलगाव गावातील मुख्य रस्त्याची अत्यंत दयनीय अवस्था झाली असून या रस्त्याहुन ये जा करणाऱ्या वाहतुकदारांना नाहक त्रास सहन करावा लागत आहे तेव्हा या मुख्य रस्त्याची तात्काळ दुरुस्ती करण्याबाबात कामठी तालुका ग्रा युवक कांग्रेसचे अध्यक्ष निखिल फलके यांच्या नेतृत्वात कामठी येथील सार्वजनिक बांधकाम विभागाचे उपकार्यकारी अभियंता यांना युवक कांग्रेसच्या वतीने सामूहिक निवेदन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com