इस्कॉन द्वारा श्रीमद् भगवदगीता की शिक्षाओं पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन

नागपूर :- अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज द्वारा स्थापित श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर, गेट न. 2 एंप्रेस मॉल के पीछे इस्कॉन नागपुर ने हाल ही में युवा स्कूली बच्चों के बीच आध्यात्मिक विकास और ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए भगवद गीता की शिक्षाओं पर केंद्रित जीवन मूल्य शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महीने भर चले इस प्रतियोगिता को सफल बनाने, शहर के सभी बड़ी शैक्षणिक संस्थानों ने अपना योगदान दिया इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भावपूर्ण हरे कृष्ण महामंत्र “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। कीर्तन के साथ हुई, जिसमे सभी स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक एवं अतिथिगण उल्ल्हास पूर्वक सम्मिलित हुए ।

आई. आई. एम. नागपुर के निर्देशक डॉ. भीमाराया मैत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में सभा की शोभा बढ़ाई। भगवद गीता के मूल्यों और समग्र शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उनके ज्ञानवर्धक शब्द सभी के लिए प्रेरणादाई रहे।

इसके बाद वरिष्ठ ब्रह्मचारी आराध्य भगवान दास के प्रेरक संबोधन से सभी उपस्थितजन प्रेरित हुए, उन्होंने भाग लेने वाले बच्चों को भगवद गीता की गहन शिक्षाओं को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस्कॉन नागपुर के प्रवक्ता डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह था। छात्रों को उनकी शैक्षणिक क्षमता, संज्ञानात्मक कौशल और भगवद गीता की शिक्षाओं की समझ को पहचानते हुए, चार विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया। इन श्रेणियों में गुणवत्ता के आधार पर रजत एवं स्वर्ण पदक प्रदान किये गए जिसमे नागपुर के विभिन्न स्कूलों के – ५ वीं से ७ वीं कक्षा एवं ८ वीं से १० वीं कक्षा के समग्र विद्यार्थियों में से शीर्ष ३ रैंकर्स को पुरुस्कृत किया गया।

८ वी से १० वी कक्षा श्रेणी में, डी पी एस, कामठी के जयिता प्रसाद ने प्रथम, डी पी एस, मिहान की अनुष्का बगड़िया ने द्वितीय और आर एस मुंडले के सोहम मुथल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

५ वीं से ७ वीं कक्षा श्रेणी में, संदीपनी स्कूल के कक्षा ६ वीं के मनन अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया। डीपीएस स्कूल कामठी के कक्षा ७ वीं के छात्र आदित्य सिंह ने दूसरा स्थान और डीपीएस स्कूल कामठी के ही कक्षा ५ वीं के छात्र फलित हुदिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रथम पुरस्कार विजेताओं को गियर साइकिल, द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को एक स्मार्ट वॉच और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को एक स्कूल बैग द्वारा पुरुस्कृत किया गया। साथही में छात्रों के समग्र विकास में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए, शिक्षकों को भी प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सांप्रदायिक सद्भाव से परिपूर्ण इस कार्यक्रम का समापन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ हुआ। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक शिक्षण एवं भगवद गीता सम्बन्धी प्रशिक्षण हेतु विभिन्न स्टालों पर मार्गदर्शन दिया गया।

यह कार्यक्रम युवाओ के भगवद गीता पर आधारित उच्च जीवन मूल्यों एवं मानसिक पोषण हेतु इस्कॉन नागपुर की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कार्यक्रम के अंत में गोपाल लीला दास उर्फ गिरीश प्रभु ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी भक्तों को धन्यवाद दिया एवं आभार माना।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मतदारांना आवाहन करण्यासाठी मतदान जनजागृती रथ रवाना 

Thu Apr 4 , 2024
– शहर आणि जिल्ह्यात विविध भागांमध्ये मतदानासाठी करणार जनजागृती नागपूर :- सिस्टिमेटिक व्होटर्स एज्यूकेशन अँड इलेक्ट्रॉल पार्टीसिपेशन अर्थात ‘स्वीप’ कार्यक्रमांतर्गत नागपूर शहर आणि जिल्ह्यामध्ये मतदार जनजागृतीसाठी नागपूर महानगरपालिकेद्वारे मतदान जनजागृती रथ तयार करण्यात आलेले आहेत. या रथांना बुधवारी (ता.३) मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी मनपा मुख्यालयामध्ये तर जिल्हाधिकारी कार्यालयात जिल्हा निवडणूक अधिकारी तथा जिल्हाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com