– संयुक्त परिवार समय की आवश्यकता- सुरेश कहाते
नागपूर :- श्री दिगंबर जैन युवक मंडल( सैतवाल) एवं महिला शाखा द्वारा आयोजित स्थापना दिवस व जिव्हाळा संयुक्त परिवार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल, ग्रेट नाग रोड, महावीर नगर नागपुर के सभागृह में संपन्न हुआ| इस कार्यक्रम का उदघाटन धनराज गडेकर ने किया | समारोह के अध्यक्षता रामटेक विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रमुख, नागपुर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस के समन्वयक किशोर बेलसरे कन्हान ने की।प्रमुख अतिथि श्री जैन सेवा मंडल नागपुर के पूर्व मंत्री रमेश तुपकर , विशेष अतिथि चंद्रकांत वेखंडे, प्रमुख वक्ता ज्ञानेश्वर रक्षक, प्रमुखता से उपस्थित थे|प्रतिभा सुनील नखाते कार्यक्रम में उपस्थित थी| जिव्हाळा संयुक्त परिवार के द्वितीय सम्मान और सत्कारमूर्ति, प्रतिष्ठित समाजसेवी, अनेक संस्था मे पदाधिकारी, अमरावती के जिला परिषद के पूर्व सदस्य सुरेश कहाते वाढोना रामनाथ जिला अमरावती और रमेश कहाते उनका परिवार विशेष रूप से उपस्थित था |मंडल के अध्यक्ष प्रशांत भुसारी, महिला शाखा की माया सावलकर उपस्थित थी| कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जलन से हूई| अतिथियों का सत्कार और सम्मान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया | प्रमुख वक्ता ज्ञानेश्वर रक्षक ने वर्तमान समय में संयुक्त परिवार की क्या भूमिका है और उसके क्या लाभ है संयुक्त परिवार के बारे में प्रकाश डाला | उन्होंने अपने संयुक्त परिवार के बारे में कई उदाहरण पेश किए|कार्यक्रम के सत्कारमूर्ति सुरेशदादा कहाते ने कहा कि निस्वार्थ व्यक्ति ही संयुक्त परिवार को चला सकता है। संयुक्त परिवार समय की आवश्यकता हैं। मंडल के अध्यक्ष प्रशांत भुसारी ने कहा कि वर्तमान समय में संयुक्त परिवार की काफी आवश्यकता है क्योंकि नई पीढ़ी को संबंधों के बारे में पता ही नहीं रहता है|मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय प्रमोद भागवतकर ने दिया | समारोह की प्रस्तावना अविनाश शहाकार, संचालन किशोर गलांडे, मानपत्र का वाचन डॉ. नरेंद्र भुसारी, आभार प्रदर्शन राजेश जैन ने किया |सहयोगी संस्था श्री पार्श्वप्रभू दिगंबर सैतवाल जैन मंदिर इतवारी, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महावीरनगर, जैन सहायता ट्रस्ट, महावीर यूथ क्लब इतवारी, अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच नागपुर, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था, जैन एम्पॉयर्मेंट आर्गेनाईजेशन, श्री आदिनाथ दि. जैन मंदिर अंबा नगर,और सभी जैन समाज की संस्थाओं के पदाधिकारी और प्रतिष्ठित समाजसेवी भी उपस्थित थे| कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकांत धोपाडे, किशोर महात्मे, संतोषदा सावलकर, एड. विकास श्रावणे, किरण मसालकर, उमेश फुलंबरकर, अभिषेक सावलकर, मनोज मानेकर, सुनील नखाते, प्रशांत दुरतकर दिलीप वाकेकर,अर्चना शहाकार,भारती उबाळे, जयश्री भुसारी, स्मिता महात्मे ,मनीषा सावलकर, वर्षा महात्मे , मृदुला जैन , वीणा जव्हेरी ,मनीषा रोहणे, वैशाली मानेकर, नीता भुसारी, संध्या काले ,स्मिता सावळकर, मिनल आगरकर, नंदा सोईतकर,माधुरी भुसारी ने प्रयास किया|