– रचा इतिहास : विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान मे प्रशिक्षु कोचों को देंगे प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ :- के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे को देश की प्रतिष्ठित खेल संस्था, खेलो के मक्का कहे जाने वाले राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एन आई एस) पटियाला में एक्सपर्ट अतिथि व्याख्याता के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि पहली बार राज्य के किसी खिलाड़ी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का अवसर प्राप्त हुआ है। मृणाल के उत्कृष्ट अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रदर्शन और एन आई एस के डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग में प्रथम रैंक के साथ ए ग्रेड प्राप्त करने की वजह से उन्हें यह ऐतिहासिक आमंत्रण मिला है।
मृणाल अब एन आई एस पटिआला में प्रशिक्षु कोचों को प्रशिक्षण देते हुए अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मृणाल की इस उपलब्धि की प्रसंशा करते हुए कहा “छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते है, मृणाल की इस उपलब्धि से हॉकी नर्सरी राजनांदगाँव का मान बढ़ा है।”
इस मौके पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी ने कहा, “मृणाल चौबे खेल और शिक्षा के बीच संतुलन की एक मिसाल हैं। उनके खेल के क्षेत्र में दिए गए योगदान ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।”
छत्तीसगढ़ हॉकी के सचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा “मृणाल ने भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी शिक्षा में भी उत्कृष्टता प्राप्त की है। उन्होंने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई प्रथम श्रेणी में पूरी की और अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कैग के ऑडिट ऑफिसर परीक्षा को भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। वर्तमान में वे कार्यालय महालेखाकार लेखा परीक्षा छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।”
खेल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मृणाल चौबे को गुंडाधुर सम्मान, शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार, शहीद कौशल यादव सम्मान से नवाजा जा चुका है, साथ ही वे राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी भी घोषित किए जा चुके हैं।
मृणाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राजनांदगाँव विधायक विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, महापौर हेमा सुदेश देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव के सचिव शिव नारायण धकेता सहित राजनांदगाँव के समस्त वरिष्ठ एवं युवा खिलाड़ी तथा शहर के खेल प्रेमी जनता ने मृणाल चौबे को बधाई दी।