वेकोलि में अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न

– उमरेड क्षेत्र ने जीती टीम चैंपियनशिप की ट्रॉफी, नागपुर क्षेत्र रहा उपविजेता

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में दिनांक 05 से 07 जुलाई, 2023 तक अन्तरक्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023-24 आयोजित किया गया। आज संपन्न इस टूर्नामेंट में उमरेड क्षेत्र टीम चैंपियनशिप में विजेता और नागपुर क्षेत्र उप-विजेता बना। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में सभी क्षेत्रों के 141 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर आज वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे की उपस्थिति रही।

सीएमडी मनोज कुमार ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता के लिए खेलों की आवश्यकता पर बल दिया। स्वागत भाषण निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमो को बधाई दी। उन्होंने बताया की जल्द ही वेकोलि में कोल इंडिया इंटर कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में संचालन समिति के सदस्य सी. जे. जोसफ ने अपने संबोधन में टेबल टेनिस के इतिहास पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर संचालन समिति के सदस्य सर्वश्री शिवकुमार यादव, आर एन शर्मा, सी जे जोसेफ, तथा सतीश गबाले की प्रमुख उपस्थिति रही। साथ ही कल्याण मंडल सदस्य सर्वश्री बृजेश सिंह, कमलाकर पोटे, कामेश्वर राय, मुरली चिंतलवार एवं अजय पाल यादव विशेष तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं खेल प्रेमी कर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री मिलिंद चाहंदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पावसाळ्यात विजेबाबत सतर्क राहा

Sat Jul 8 , 2023
नागपूर :- वादळी व संततधार पाऊस किंवा अतिवृष्टी, पूर परिस्थिती, झाडे व फांद्या कोसळल्याने तुटलेल्या वीजतारा, विजेची उपकरणे किंवा यंत्रणेमधील शॉर्टसर्कीट आदींमुळे वीज अपघाताची शक्यता असते. या पार्श्वभूमीवर नागरिकांनी सार्वजनिक व घरगुती वीजयंत्रणा, उपकरणांपासून सतर्क राहावे, असे आवाहन महावितरणने केले आहे. पूर किंवा अतिवृष्टीमुळे कोणत्याही क्षणी प्रतिकूल स्थिती, धोका निर्माण होण्याची शक्यता लक्षात घेऊन खबरदारीचा उपाय म्हणून रोहित्रांचा वीजपुरवठा बंद […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com