वेकोलि में अंतर क्षेत्रीय चेस, कैरम एवं ब्रिज प्रतियोगिता संपन्न

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में दिनांक 12.06.24 से 14.06.24 तक अंतर क्षेत्रीय चेस, कैरम एवं ब्रिज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने, कर्मियों के दिनचर्या में खेलों के समावेश को महत्वपूर्ण बताते हुए वेकोलि में मौजूद सशक्त खेल संस्कृति के विषय में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि चेस, कैरम एवं ब्रिज जैसे खेल न केवल मनोरंजन के लिए कारगर है बल्कि इससे कल्पना शक्ति और मानसिक सबलता का भी विस्तार होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दी।

समारोह में स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) ए. के. सिंह ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में वेकोलि के उप महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) आर. के. सिंह, कल्याण मंडल के सदस्यगण, अधिकारीगण तथा खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।

चेस प्रतियोगिता में बल्लारपुर क्षेत्र की टीम प्रथम स्थान पर रहा वही चंद्रपुर क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा। कैरम प्रतियोगिता में नागपुर क्षेत्र की टीम प्रथम स्थान पर तथा पाथाखेड़ा क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार ब्रिज प्रतियोगिता में पाथाखेड़ा क्षेत्र प्रथम स्थान पर एवं वेकोलि मुख्यालय द्वितीय स्थान पर रहा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ARMY OPENS SITABULDI FORT : 16 JUNE 2024 

Sat Jun 15 , 2024
Nagpur :- Sitabuldi Fort will be open to public on 16 June 2024 from 09 AM to 04 PM. The entry to the Fort shall be from Army Recruiting Office gate opposite the Railway Station on producing identity proof.   Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com