– महाप्रसाद का हुआ आयोजन
नागपुर :- 2 नंबर नाका के खसाला में स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री राम कथा व ज्ञानेश्वर माऊली संजीवन समारोह का भव्य आयोजन मंदिर समिति की ओर से किया गया। श्री राम कथा के समापन अवसर पर मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई व संध्या में महाप्रसाद का आयोजन किया गया।जिसका लाभ अनेक भक्तों ने लिया। श्री राम कथा के प्रसंगों को हरिभक्त पारायण पांडुरंग महाराज बारापात्रे रामायणाचार्य ने भक्तों को विस्तार से बताया। कथा में ह. भ.प. सुभाष महाराज पुराणिक ने कलश की स्थापना की।
मंदिर समिति के अध्यक्ष साधुजी गभने ने बताया कि श्री राम कथा के दौरान विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, कृष्णराव बावनकुले, नारायन बावनकुले मुख्य रूप से उपस्थित थे। शोभायात्रा के दौरान महिला मंडल की ओर से मार्ग पर सुंदर रंगोली उकेरी गई। भजन मंडल की ओर से श्री राम व ज्ञानेश्वर माऊली के भजन प्रस्तुत किये गए। विभिन्न सजीव झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुईं। ‘ज्ञानोबा तुकाराम’ से परिसर गूंज उठा।
सफ़लतार्थ ईश्वर ठाकरे, पंढरी शिल्लटकर, राजेंद्र वैरागडे, गुलाब बावनकुले, भूदेव बावनकुले, ईश्वरदास बावनकुले, आत्माराम बावनकुले, लक्ष्मीकांत बावनकुले, देवीदास इंगोले, विनायक गभने, दिगंबर सावरकर, उरकुडे महाराज, मोहन वैरागडे, लक्ष्मण वैरागडे, संदीप गभने, रुपेश गभने, वसंता सावरकर, दिलीप बावनकुले, दत्तू रोकडे, प्रभाकर डाखोले, लीलाधर डाखोले, गंगाधर वैरागडे सहित परिसर के महिला मंडल ने अथक प्रयास किया।