सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ प्लानिंग आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, नागपुर में इंडस्ट्री एकेडेमिया कॉन्क्लेव 2023-24

नागपूर :-निदेशक डॉ. नंदिनी कुलकर्णी के मार्गदर्शन में सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ प्लानिंग आर्किटेक्वर एंड डिजाइन, नागपुर ने अपने प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के माध्यम से 20 नवंबर को हाइब्रिड प्रारूप में इंडस्ट्री एकेडेमिया कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया। यह आयोजन अनुसंधान और रचनात्मक विचारधारा में सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देकर, छात्रों को पेशे में प्रवेश करने के लिए संरचित मार्ग प्रदान करके अंतर को कम करने पर केंद्रित है। कॉन्क्लेव से अपेक्षाओं में विभिन्न परियोजनाओं के लिए संयुक्त अनुदान की पहचान करना, सहयोगात्मक पहल के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करना और इंटर्नशिप, प्रायोजित डिग्री परियोजनाओं और प्लेसमेंट के लिए अवसर पैदा करना शामिल था। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि ग्रेऊ बार डिज़ाइन, इंदौर के संस्थापक और प्रमुख डॉ. पराग व्यास थे। आईएसी में भाग लेने वाले अन्य अतिथियों में पुणे के भारती विद्यापीठ डेंटल कॉलेज और अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन और इम्प्लांटोलॉजिस्ट डॉ. दक्ष केडिया, बायोमेड मंथन में चार्टर्ड बायो- मेडिकल इंजीनियर मनीष केडिया, हरीश ज़बानी और टीआयइ नागपुर से आर्किटेक्ट सविता मोखा शामिल थे। अतिथि के ऑनलाइन पैनल में मनभावन कुमार, सीओओ पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, विवेक बांगडे- एफआरडीसी, बेंगलुरु,  सौम्या अग्रवाल, मीशो में उपयोगिता विश्लेषक और नील उमरीगर, ओला, बेंगलुरु में मोबिलिटी डिजाइनर शामिल थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

डॉ.युगल रायलू यांना मानद डॉक्टरेट दिली जाणार

Sat Jan 6 , 2024
नागपूर :- नागपूरचे सुप्रसिद्ध कार्यकर्ते, शिक्षणतज्ञ, मानव संसाधन प्रशिक्षक, धरमपेठ विज्ञान महाविद्यालयाचे निवृत्त शिक्षक प्रा.युगल रायलू यांना हैदराबाद येथील आंतरराष्ट्रीय ख्यातीची हेन्री मार्टिन संस्थेच्या वतीने मानद डॉक्टरेट देऊन सन्मानित करण्यात येणार असल्याचे सांगितले आहे. दरवर्षी ही संस्था देशातील अत्यंत सुशोभित केलेल्यांपैकी एकाची निवड करते आणि ही पदवी आंतर -धर्मीय संवादासाठी काम करणाऱ्या शिक्षणतज्ञांचा सन्मान करते. हैदराबाद येथे होणाऱ्या समारंभात १६ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com