नागपूर :-निदेशक डॉ. नंदिनी कुलकर्णी के मार्गदर्शन में सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ प्लानिंग आर्किटेक्वर एंड डिजाइन, नागपुर ने अपने प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के माध्यम से 20 नवंबर को हाइब्रिड प्रारूप में इंडस्ट्री एकेडेमिया कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया। यह आयोजन अनुसंधान और रचनात्मक विचारधारा में सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देकर, छात्रों को पेशे में प्रवेश करने के लिए संरचित मार्ग प्रदान करके अंतर को कम करने पर केंद्रित है। कॉन्क्लेव से अपेक्षाओं में विभिन्न परियोजनाओं के लिए संयुक्त अनुदान की पहचान करना, सहयोगात्मक पहल के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करना और इंटर्नशिप, प्रायोजित डिग्री परियोजनाओं और प्लेसमेंट के लिए अवसर पैदा करना शामिल था। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि ग्रेऊ बार डिज़ाइन, इंदौर के संस्थापक और प्रमुख डॉ. पराग व्यास थे। आईएसी में भाग लेने वाले अन्य अतिथियों में पुणे के भारती विद्यापीठ डेंटल कॉलेज और अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन और इम्प्लांटोलॉजिस्ट डॉ. दक्ष केडिया, बायोमेड मंथन में चार्टर्ड बायो- मेडिकल इंजीनियर मनीष केडिया, हरीश ज़बानी और टीआयइ नागपुर से आर्किटेक्ट सविता मोखा शामिल थे। अतिथि के ऑनलाइन पैनल में मनभावन कुमार, सीओओ पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, विवेक बांगडे- एफआरडीसी, बेंगलुरु, सौम्या अग्रवाल, मीशो में उपयोगिता विश्लेषक और नील उमरीगर, ओला, बेंगलुरु में मोबिलिटी डिजाइनर शामिल थे।