श्री अग्रसेन जयंती कार्यलय का उद्घाटन कल

नागपूर :- श्री अग्रसेन जयंती समारोह धूम धाम से बनाने हेतु जयंती कार्यलय का उद्घाटन कल दिनाक 27/9/2023 शाम 4.00 को श्री अग्रसेन भवन गाँधीबाग़ मैं श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल (हल्दीराम) के हाथों से होंगा ।प्रमुख अथिति के रूप में लक्ष्मण किरोड़ीमल अग्रवाल (कनोडिया)व मुरलीधर मित्तल उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह मे मंत्री रामानंद अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष अनिल के सी अग्रवाल, सहमंत्री संजय पचेरिवाला , उपमंत्री अभय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, लक्ष्मीकांत अग्रवाल और समस्त कार्यकारणी सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे ।जयंती महोत्सव समिति के स्वागताध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि जयंती की तैयारी जोरों से चालू है 12 ऑक्टोबर से15 ऑक्टोबर तक कार्यक्रम करने की योजना है ।जयंती का मुख्य समारोह दिनाक15/10/2023 शाम 6 बजे कवि सुरेश भट्ट सभागृह रेशम बाग़ मैं आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जिंदल स्टील एंड पावर के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर दिनेश श्र्वागी, कोहिनूर ग्रुप के चैयरमैन कृष्णकुमार गोयल शिरकत करेंगे और समाज को सम्बोधित करेंगे।मुख्य समारोह वाले दिन ही मुंबई के सुप्रसिद्ध थतास्तु क्रिएशन द्वारा निर्मित संगीतमय नृत्यनाटिका 25 से ज्यादा टी वी और थिएटर जगत के सुप्रसिद्ध कलाकारों के साथ ‘कृष्ण शरणम ‘ का आयोजन सभी अग्र बन्धुओ के लिए किया गया है ।

कार्यक्रम को सुचारू रूप देने हेतु कार्यलय शुरू किया जा रहा है ।स्वागतमंत्री आशीष अग्रवाल ( कनोडिया) ने बताया कि इस वर्ष आयोजन को विशाल रूप देना पर विचार किया जा रहा है।महिला संयोजिका प्रीति संघी व दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं की तकरीबन 20 से ज्यादा प्रतियोगिता रखी जा रही हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारी मैं 70 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है जो गर्व की बात है। युवा संयोजक अर्पित अग्रवाल ने बताया कि जयंती कार्यक्रम हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से 3000 लोगों को जोड़ा गया है और सभी से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। कार्यलय उद्घाटन समारोह में सभी अग्रबंधु सादर आमंत्रित है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठातर्फे राजमाता जिजाऊ व्याख्यानमालेचे 30 सप्टेंबर रोजी आयोजन

Tue Sep 26 , 2023
अमरावती :- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ व श्री व्यंकटेश कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, देऊळगाव राजा, जि. बुलढाणा यांचे संयुक्त विद्यमाने कुलपती तथा महाराष्ट्र राज्याचे राज्यपाल यांचेकडून प्राप्त झालेल्या दाननिधीमधून ‘राजमाता जिजाऊ’ व्याख्यानमालेचे शनिवार, दि. 30 सप्टेंबर, 2023 रोजी सकाळी 11.00 वाजता मातृतीर्थ जिजाऊसृष्टी सिंदखेड राजा, जि. बुलढाणा याठिकाणी आयोजन करण्यात आले आहे. व्याख्यानमालेचे अध्यक्षस्थान विद्यापीठाचे कुलगुरू प्रा.डॉ. प्रमोद […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com