नागपुर : डॉ.बाबसाहेब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) पुणे, महाराष्ट्र शासन की सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग की स्वायत्त संस्था द्वारा संत गाडगेबाबा महाराज जयंती के अवसरपर नागपूर के अभिनंदन कनिष्ठ महाविद्यालय में छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए समान संधी केंद्र का उदघाटन बार्टी के प्रकल्प अधिकारी हृदय गोडबोले के हस्ते संपन्न हुआ. मुख्य अतिथी वंदना शिक्षण संस्था के सचिव रमेश वंजारी उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या उर्मिला फालक, प्रमुख अतिथी उमरेड के समता दुत अल्ताफ कुरेशी, कुही के समता दुत राष्ट्रपाल डोंगरे, नागपुर के समता दूत मोइन शेख, नोडल अधिकारी प्रा. संगीता नेवरे, विभाग प्रमुख डॉ. नरेंद्र भुसारी, प्रा. श्याम अणे, दिलीप सरोदे, अनंत पाटिल आदि उपस्थित थे.
हृदय गोडबोले ने अपने संबोधन में कहा जरूरतमंद छात्रों को अच्छे करियर के लिए बार्टी द्वारा चलाए जा रहे समान संधी केंद्र द्वारा विभिन्न क्षेत्र के करियर की जानकारी उपलब्ध कर दी जायेगी. कास्ट सर्टिफिकेट, कास्ट वेलेडिटी सर्टिफिकेट, उद्योग विषयक मार्गदर्शन और यूपीएससी, एमपीएससी की जानकारी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए प्राप्त होनेवाली विभिन्न शिष्यवृत्ति की जानकारी इस केंद्र के माध्यम से दी जायेगी. छात्रों से इस केंद्र का लाभ लेने की अपील की गई हैं.
उदघाटन कार्यक्रम में प्रा. रश्मि पाटिल, प्रा. राजेश मोहुर्ले, प्रा. घनश्याम वरूडकर, प्रा. शैलेश थोटे, प्रा. वृषाली येरने, प्रा. धनश्री बारेकर, प्रा सीमा भुजाड़े, आकांक्षा फुलबांधे, श्रुति उमरेडकर, रजत जायसवाल, यश साठवणे आदि उपस्थित थे