वेकोलि में वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा-2022 का शुभारम्भ

सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें – श्री मनोज कुमार

नागपूर:- अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने आज सुरक्षा ध्वज फहरा कर वेकोलि में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा-2022 का शुभारंभ किया। यह सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 28 नवम्बर, 2022 से 13 दिसम्बर, 2022 तक मनाया जाएगा। इसमें वेकोलि की सभी 51 खदानों का सहभाग होगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार ने कहा कि सुरक्षा वेकोलि की प्राथमिकता है एवं सभी को सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वही कार्य श्रेष्ठ है जो सुरक्षा के साथ किया जाता है। उन्होंने सभी से सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन करने का आह्वान किया।

इस दौरान सुरक्षा विभाग से मुख्य प्रबंधक (खनन) सत्यार्थी ने सुरक्षा शपथ दिलाई, जिसे टीम वेकोलि के सदस्यों ने दुहराया। सभी ने सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं सुरक्षा के अनुशासन को पूर्णतः अंगीकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) जय प्रकाश द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अनिल कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे।

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ टेबल टेनिस (पुरुष) स्पर्धेकरीता विद्यापीठ संघाची घोषणा

Mon Nov 28 , 2022
अमरावती :-राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विद्यापीठ, भोपाळ येथे दिनांक 20 ते 24 डिसेंबर, 2022 दरम्यान संपन्न होणा-या पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ टेबल टेनिस (पुरुष) स्पर्धेकरीता संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठाचा संघ घोषित झाला असून खेळाडूंचे प्रशिक्षण शिबीर विद्याभारती महाविद्यालय, अमरावती येथे दिनांक 8 ते 17 डिसेंबर दरम्यान होणार आहे. खेळाडूंमध्ये बी.बी. आर्टस् महाविद्यालय, दिग्रसचा कुणाल ठाकणे, अमोलकचंद महाविद्यालय, यवतमाळचा ओम पाळेकर, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com