लिंगा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, कोविड टीकाकरण एवं रक्तदान शिविर

काटोल संवाददाता – सामाजिक सेवा संगठन वीरा फाउंडेशन काटोल ने काटोल तालुका के लिंगा गाव में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ कोविड टीकाकरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर मे आसपास के गांवों के 500 से अधिक रोगियों को लाभान्वित किया और 300 से अधिक रोगियों को मुफ्त चश्मे वितरित किए।
      शिविर का आयोजन लिंगा ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद ठाकरे उनके जन्मदिन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनीलदादा वडास्कर और सचिव वृषभ वानखेड़े ने  किया. स्वास्थ्य शिविर का लिंगा के लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों ने भी स्वागत किया और कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सावधानीपूर्वक और सुनियोजित था।
   इस स्वास्थ्य शिविर में सामान्य चिकित्सक द्वारा नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण, रक्तचाप, शर्करा परीक्षण, हृदय संबंधी जांच के साथ ही रोगियों की जांच की गई। कोविड का टीका भी लगाया गया।
   शिविर में नेल्सन मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल, नागपुर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों और उनकी टीम ने सहयोग किया। शिविर में डॉ. मोईन सैयद, डॉ. नीलेश मडके, डाॅ. रुचिरा घरडे, डॉ. पंकज निकोसे और डॉ. विकास सानप, डॉ. वर्षा बोबडे, डॉ. वर्षा पाटिल, मौसमी वानखेड़े, डॉ. शुभांगी नेवारे, डॉ. सुनील फुन्के आदि जाने-माने स्वास्थ्य विशेषज्ञ मौजूद थे।
   शिविर का उद्घाटन काटोल पंचायत समिति के अध्यक्ष धम्मपाल जी खोब्रागड़े ने किया। इस शिविर में संगठन के अध्यक्ष सुनीलदादा वडस्कर, पंचायत समिति के सदस्य संजयजी डांगोरे, संदीप सरोदे, दत्तात्रयजी धवड़, प्रशांतजी अर्डक, प्रशांतजी मानकर, प्रो. वीरेंद्र इंगले, गजाननरावजी वानखेड़े, मनोज देशमुख, दिलीपजी घराड़, बाबाराव राउत, किशोरजी महाजन लिंगामाजी सभापती प. स. काटोल, सौ कांताबाई घोरमाडे उपसरपच, ग्रा.सदस्य दिपक पोहकर, मुकेश पाटील, निरंजन वानखेडे, सौ.शारदाबाई उके, सौ. छायाबाई पोहकार, सौ. नीलिमाताई बोरकर  तसेच माजी सरपंच श्री विनायकराव पोहकार, सौ इंदिराबाई राउत, माजी उपसपंच अमोल तागडे,  श्री राजुजी भजन,रजनीकांत पटेल,बाबा गोमाकाळे नाना निचंत, सुधीर मेश्राम कार्तिक. चव्हाण गांव के जगदीश पाटिल और ग्राम पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे।
         इस शिविर के आयोजन में नीलेश पेठे, श्री संजयजी उपासे, जयश्रीताई बंड, गिरीश शेंडे, धनराज तुमडाम, चेतन उमाठे, ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के संदीपजी मानकर, बाबाराव वाघमारे, ऋषिकेश वानखेड़े, दुर्गेश चौधरी, चंदू वटकर, श्रविल मोतकर, नैनिका अडकिने, हृदया गांजरे , रुचिका कनेरे, माहेश्वरी फुले आदी स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा रामटेक ची नवीन कार्यकारणी गठित... 

Wed Jan 12 , 2022
-ग्राहकांची आपली फसवणूक होऊ नये याकरिता काळजी घेण्याचे आवाहन तहसिलदार बाळासाहेब मस्के यांनी केले. -ग्राहकांनी आजच्या युगात खरेदी करताना सावध होऊन खरेदी करावी – विदर्भ प्रांत अध्यक्ष  ॲड. स्मिता देशपांडे रामटेक :- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा रामटेक ची नवीन कार्यकारणी घोषित झाली.त्यात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा रामटेक चे अध्यक्ष म्हणून राकेश  मर्जिवे यांची नियुक्ती करण्यात आली.उपाध्यक्ष अविनाश शेंडे , सचिव […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com