माल की सुरक्षा में ग्रामीण पुलिस की अहम भूमिका – डॉ दीपेन अग्रवाल

माल और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग व्यापार और उद्योग के साथ समन्वय में काम करेगा – विशाल आनंद, एसपी ग्रामीण

नागपूर :- अध्यक्ष, डॉ दीपेन अग्रवाल के नेतृत्व में चैंबर ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र इंडस्ट्री एंड ट्रेड (कैमिट) के प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (नागपुर ग्रामीण), विशाल आनंद सिंगुरी (आईपीएस) से मुलाकात की और उनका तिरंगा दुपट्टा और पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

डॉ. दीपेन अग्रवाल ने विशाल आनंद सिंगुरी का स्वागत करते हुए कहा कि भौगोलिक लाभ के कारण नागपुर लॉजिस्टिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम गलियारे यहां से गुजरते हैं, इसलिए हवाई, रेल और सड़क मार्ग से यात्रियों और सामानों की पर्याप्त आवाजाही होती है। उन्होंने कहा कि समय के साथ नागपुर के ग्रामीण इलाकों में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण व्यापारिक क्षेत्र विकसित हुए हैं।

डॉ. दीपेन अग्रवाल ने एसपी नागपुर को भी बताया कि नागपुर-रायपुर हाईवे पर असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। हाल के दिनों में रायपुर और नागपुर के बीच चलने वाले ट्रकों से सामग्री चोरी करने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और कभी-कभी तो वह लोड किए गए वाहन को ही चुरा लेते हैं। चोरी का माल ढाबे, दैनिक जरूरत या भवन निर्माण सामग्री की दुकान की आड़ में हाथ बदलता है। जिसके कारण व्यापारियों की आवक गाड़ियों में से 300 से 400 किलो माल चोरी होता है। यह व्यापारिक समुदाय के लिए नासूर बन गया है और कुछ सख्त कार्रवाई करने का उन्होंने अनुरोध किया।

डॉ. अग्रवाल ने विशाल आनंद सिंगुरी को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मुख्य बाजारों के लिए नागपुर पुलिस कमिश्नरेट की तर्ज पर “पुलिस मित्र समिति” गठित करने का सुझाव दिया। समिति नियमित अंतराल पर बैठक कर सकती है जिसमें सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण और तत्काल निर्णय लिए जा सकते हैं। समाज के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के हाथों को मजबूत करने के लिए यह समिति समय की मांग है।

पुलिस अधीक्षक (नागपुर ग्रामीण) विशाल आनंद सिंगुरी ने स्वागत स्वीकार करते हुए कहा कि वह पारगमन में माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुलिस मित्र समिति गठित करने के प्रस्ताव का अध्ययन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर, भविष्य की कार्रवाई तय करने का भी आश्वासन दिया।

राजेश सारडा, अध्यक्ष – स्टील एंड हार्डवेयर चैंबर ऑफ विदर्भ, अशोक सांघवी, अध्यक्ष – नागपुर जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन और संजय के अग्रवाल, उपाध्यक्ष (नागपुर) – कैमिट, प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

व्यवसायी समुदाय की ओर से डॉ. दीपेन अग्रवाल ने एसपी विशाल आनंद सिंगुरी (आईपीएस) का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि जिले को नागरिकों और व्यापारियों के लिए भी सुरक्षित स्थान बनाने के लिए व्यवसायी, विभाग के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पाचवी व आठवीच्या विद्यार्थ्यांनी ऑनलाईन अर्ज सादर करावे

Sat Nov 12 , 2022
नागपूर :-  महाराष्ट्र राज्य मुक्त विद्यालय मंडळामध्ये इयत्ता पाचवी व आठवीच्या च्या विद्यार्थ्यांनी नव्याने प्रवेश घेण्याकरीता ऑनलाईन पध्दतीने नाव नोंदणी प्रवेश अर्ज दिनांक 8 नोव्हेंबर ते 21 नोव्हेंबर २०२२ पर्यंत सादर करावे. विद्यार्थ्यांनी मूळ अर्ज, विहित शुल्क व मूळ कागदपत्रे अर्जावर नमुद केलेल्या संपर्क केंद्र शाळेमध्ये १० ते २३ नोव्हेंबर २०२२ पर्यत सादर करावे. संपर्क केंद्र शाळांनी विद्यार्थ्यांचे अर्ज, विहित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com