इबादत और मग्फीरत की रात हैं शब ए बराअत – अहमद नक्शबंदी

– हिंगना में शब ए बराअत पर हुईं अहमद नक्शबंदी जुनैदी की तकरीर 

– मुस्लिम कब्रस्तान हिंगना द्वारा किया गया था आयोजन 

– हजारों की तादाद में लोग रहें मौजुद 

हिंगना :- शब ए बराअत की फजीलत सब से आला हैं। इस रात सच्चे दिल से इबादत कर अल्लाह ताला से गिड़गिड़ाकर दुवा मांग अपने गुनाहों से तौबा कर माफी मांगे। अल्लाह रब्बुल इज्जत माफ करने वाला है। आप के सब गुनाफ माफ होंगे। लेकिन इसके लिए आप से आप के मां बाप भी राजी होना चाहिए। आप कितनी भी नेकिया कर लीजिए लेकिन आप अपने मां बाप की इज्जत नहि करते, उन्हें खुश नहीं रखते तो अल्लाह ताला आप से राजी नहीं होंगे। इसलिये अपने अजीजो को भी राजी रखिए। सब के साथ खुशनुमा माहौल बना जिंदगी बिताए। साथ ही शब ए बराअत की रात कब्रिस्थान में जाकर अपने मरहुमो के लिए भी दुवा कीजिए। हक हलाल की कमाई खाए। देश में अमन और भाईचारा कायम रख त्यवहार मनाए। यह तकरीर

हैदराबाद के खातिब ए हिंदुस्तान हुजूर शान ए दक्कन हजरत अहमद नक्शबंदी जुनैदी ने की। वे 25 फरवरी रविवार को शब ए बराअत ईद के उपलक्ष मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी वानाडोगरी हिंगना की ओर से फैज़ाने शबे बराआत पर मुस्लिम कब्रिस्तान के मैदान में आयोजित तकरीर के कारेक्रम में बोल रहे थे।

आकर्षक सजावट

हैदराबाद के अहमद नक्शबंदी की तकरीर सुनने के लिए दुर दूर से लोग आए थे। हजारों लोगो ने तकरीर का लुप्त उठाया। आयोजक की ओर से कॉफी आदि की व्यवस्था की गई थी। कब्रस्थान को आकर्षक लाइटिंग से और सभी कब्रों को गुलाब, सेवंती के फूलो से सजाया गया था। देर रात तक तकरीर चलती रही। रात 9 बजे से तकरीर शुरू होकर रात 1.30 बजे खत्म हुईं। तब तक सभी लोग अहमद नक्शाबंदी को सुनने के लिए एक जैसे बैठे रहें।

यह थे उपस्थित

तकिया दरगाह मस्जिद के इमाम तन्वीर रज़ा हशमती ने करेक्रम का संचालन किया । इस वक्त इमामवाड़ा मस्जिद के मौलाना मुहम्मद अब्दुर्रहमान, हिंगना मस्जिद के इमाम जावेद अख्तर, हाफिज नाजिम रजा, नूरी मस्जिद महाजनवाडी के इमाम मोहम्मद राहिद रजा, राजीवनगर मस्जिद के मौलाना इसराइल रजा, मौलाना बरकत अशरफी, दरगाह जामा मस्जिद के हाफिज अजमत रजा हशमती, मौलाना शहरे आलम, रजा मस्जिद राजूनगर के इमाम बिलाल रजा आदि मौजूद थे। साथ ही क्षेत्र के सभी नागरिक और दुर दराज के क्षेत्र, नागपुर शहर, अन्य जिले से आए हजारों नागरिक उपस्थित थे।

इन्होंने किया सफल 

करेक्रम के सफलतर्थ मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी हिंगना के पदाधिकरी शेख अलीम महाजन, फिरोज शेख, शोएब महाजन, आरिफ महाजन, मुख्तार शेख, रियाज महाजन, फिरोज महाजन सहित स्थानिक नागरिक रेहान मुजावर, इमरान मुजावर, हुसैन शेख, कमाल मुजावर, इसाक शेख, इस्त्याक शेख, वसीम अल्वी, सलाम महाजन, कदीर महाजन, अमीर महाजन, सोहेल महाजन, रहमान महाजन, कलीम महाजन, शरीफ शेख, रेहान महाजन, शाहिद महाजन, फरहान महाजन आदि ने प्रयास किया।

लहराया तिरंगा और इस्लामिक झंडा

मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी हिंगना की ओर से शब ए बराअत के उपलक्ष आयोजित तकरीर के कार्यक्रम में पुरे भव्य परिसर में सभी जगह इस्लामिक झंडे के साथ तिरंगा झंडा लगाया गया था। जो की सभी का आकर्षण का केंद्र बना रहा। एक इस्लामिक झंडा और एक तिरंगा झंडा ऐसा पुरा परिसर सजा हुवा था।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर यांना पुण्यतिथीनिमित्त विनम्र अभिवादन

Tue Feb 27 , 2024
नागपूर :- महानगरपालिकेच्या वतीने स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर यांना पुण्यतिथीनिमित्त विनम्र अभिवादन करण्यात आले. याप्रसंगी मनपाचे मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड, उपायुक्त निर्भय जैन, महेश धामेचा, अधीक्षक अभियंता लीना उपाध्ये, प्रकाश बरडे, अजय माटे, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, राजेश गजभिये, अमोल तपासे यांच्यासह इतर अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होते. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com