मैं जानता की सेवा करने के लिए राजकरण में आया हु – मेघे

– वानाडोंगरी में 66 अतिक्रमण धारको को किए पट्टे वितरित 

 हिंगना :- हमने 1 वर्ष पुर्व वानाडोंगरी नगर परिषद अंतर्गत प्रभाग 9 के वैभव नगर में करीब 200 अतिक्रमण धारकों को मालकी हक्क के पट्टे देने के लिए सभा का आयोजन किया था। सभी को आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज नगर परिषद में जमा कराने की अपील की थी। लेकिन विरोधियों ने राजनीति करते हुए लोगो को भ्रमित किया। जिसके चलते हमपर सिर्फ़ 66 लोगों ने विश्वास कर आवेदन दिए। इन सभी को आज पट्टे वितरित किए जा रहे हैं। सभी अतिक्रमण धारकों से अपील करते हुए कहा कि किसके बहकावे मे ना आए। मैं पहले अपने व्यवसाय में ही खुश था। राजकारण में आने से पहले अपनी निजी जिंदगी में पुरी नीद और परिवार को पुरा समय दिया करता था। मैं राजकारण में जानता कि सेवा करने आया हूं। अपना पुरा समय और जिवन जानता की सेवा में समर्पित है। वानाडोगरी नगर परिषद के लिए 142 करोड रूपए की पानी आपूर्ती योजना को मंजूरी मिलि है। हम आप की सेवा में हैं, हम पर विश्वास रखे। यह प्रतिपादन विधायक समीर मेघे ने किया। वे वानाडोंगरी नगर परिषद अंतर्गत प्रभाग 9 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 66 अतिक्रमण धारकों को पट्टे वितरित करेक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

साथ ही प्रमुख अतिथि जिलाधिकारी विपिन ईटनकर ने कहा की मुझे गरीबों को पट्टे वितरित के पुण्य कार्य में बुलाया इसके लिए आभार माना और आगे कहा की राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आदेश दिए हैं की 2011 के पुर्व जिनके भी अतिक्रमण हैं उन्हें पट्टे वितरीत किए जाए। आगामी चुनाव के पुर्व हमे जनकल्याण के सभी कार्य पुरे करने हैं। वानाडोगरी नगर परिषद को 5 स्टार बनाए। जिसमें स्वच्छता, स्विवरेज रिसाइकल सिस्टम, फिट, ग्रीन, डंपिंग यार्ड, गार्डन, लायबरी, जिम, सोलर आदि सुविधा उपलब्ध कराकर 5 स्टार नगर परिषद बनाए। वानाडोगरी नगर परिषद के प्रभार 9 स्थित वैभवनगर में अतितियों के हाथो 66 अतिक्रमण धारकों को मालकी हक्क के पट्टे वितरित किए गए। इस वक्त उपविभागीय अधिकारी मनोहर पोटे, तहसीलदार प्रियदर्शनी बोरकर, मुख्याधिकारी भारत नंदनवार, खंडविकास अधिकारी गोलशेलवार, मंडल अधिकारी राजेश चुटे, नगराध्यक्ष वर्षा शहाकार, पुर्व बांधकाम सभापति नितीन साखले, पुर्व गटनेते बालु मोरे, पुर्व सभापाती शुभम गोहाड, भागवत काले, पुर्व नगरसेविका सुलोचना झाड़े, चंदा अजमेरे, नितिन काले, सविता डाखले, रेखा बडोदेकर, अनिता गुप्ता, ललिता राउत, गुणवंत मते, गजानन झाड़े , आशीष अजमेरे, मनोज राउत, सचिन मेंडजोगे आदि उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ACCUSED FACING ATTEMT TO MURDER CHARGES RELEASED ON REGULAR BAIL BY SESSIONS COURT

Thu Jan 4 , 2024
– Sessions Judge Presided over by MS Kulkarni has granted regular bail to Usman Gani coffeewala R/o Godra Aman Society, Lilesara Road, Panchmahal, Gujrat. Nagpur :- Applicant Usman Gani coffeewala was prosecuted by for offence punishable under sec 307, 353, 332, 143, 148, 149, 427, 201 of IPC vide crime number 392/2022, registered with police station, Umrer district Nagpur. As […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com