
नागपुर :- हैहय क्षत्रिय कलचुरी सभा नागपुर का वार्षिक स्नेहमिलन व परिचय सम्मेलन का आयोजन 26 जनवरी को सुबह 9 बजे मधुकरराव महाकालकर सांस्कृतिक सभागृह कलमना मार्केट रोड नागपुर में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में आधिकाधिक संख्या में समाजबांधवों से उपस्थित रहने की अपील आयोजकों ने की है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष सुकुमार नशिने, रणधीर नशिने,अमित पशिने, राजकुमार उजवने, अरुण पशिने, संजीव मोहबे,सुचित्रा नशिने, राखी पशिने,मुक्ता कटकवार,देवेंद्र कुमार खराटे,सतेंद्र भारद्वाज, आदि अथक प्रयास कर रहे है। उक्त जानकारी एक पत्रक के माध्यम से सतेंद्र भारद्वाज ने दी है।
