नागपुर में 1.11 करोड़ रुपये का गुटखा व सुगंधित तंबाकू जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन की सराहना 

नागपुर :- महाराष्ट्र के नागपुर के पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन मे नागपुर शहर एवं नागपुर ग्रामीण पुलिस विभाग का नकली और सुगंधित तम्बाखू विक्रेताओं और मिलावटखोरों पर धरपकड, चोर, डकैतों और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है गत दिनों शहर के विविध किराना दुकानों मे नकली व सुगंधित तम्बाखू बिक्रेताओं पर आवश्यक कार्यवाई की गई। प्रकार नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन मे मौदा इलाके में एक गोदाम से 1.11 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती सोमवार को एक पुलिस मुखबीर की गुप्त सूचना के बाद की गई और जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें सुनील जुनेजा, रियाजुद्दीन अंसारी और दुर्गेश गुमगांवकर शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, “जोन-3 के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने के निर्देश पर, पाचापपोली पुलिस

महाराष्ट्र के नागपुर के मौदा इलाके में एक गोदाम से 1.11 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती सोमवार को एक गुप्त सूचना के बाद की गई और जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें सुनील जुनेजा, रियाजुद्दीन अंसारी और दुर्गेश गुमगांवकर शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “जोन-3 के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने के निर्देश पर, पाचापपोली पुलिस ने रियाजुद्दीन अंसारी के घर पर छापा मारा। अंसारी से पूछताछ के बाद सावली मोड़ के पास स्थित गोदाम से गुटखा और सुगंधित तंबाकू की जब्ती हुई। जब्त गुटखा और सुगंधित तंबाकू का मालिक सुनील जुनेजा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न कानून की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रामनवमीनिमित्त उपमुख्यमंत्र्यांकडून पूजन

Thu Mar 30 , 2023
नागपूर : श्रीरामजन्मोत्सावानिमित्त आज सकाळी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी रामनगर येथील राममंदिरात भेट दिली. त्यांनी श्रीरामाचे दर्शन घेवून पूजा केली. तसेच मंदिरात उपस्थित भाविकांना शुभेच्छा दिल्या. याप्रंसगी ढोलताशाच्या गजरासह श्रीरामाच्या जय घोषणेने मंदिर परिसर दुमदुमला होता. आमदार प्रविण दटके व श्रीराम मंदिर समितीचे पदाधिकारी यावेळी उपस्थित होते. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!