नागपूर :- जी एच रायसोनी काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग विभाग (एप्लाइड केमेस्ट्री) की ओर से बीटेक प्रथम सेमिस्टर के फेथ फोरम के तहत पर्यावरण व वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर अतिथि व्याख्यान व पोस्टर पे्रजेंटेशन स्पर्धा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर नीरी की रिसर्च सेल निदेशक व वैज्ञानिक डाॅ. देबीश्री खान ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर अतिथि व्याख्यान दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि रोजमर्रा के जीवन में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को शामिल करना चाहिए. इस अवसर पर उपनिदेशक डाॅ. प्रमोद वाल्के, प्रथम वर्ष अधिष्ठाता डाॅ. भावना बूटे, एसोसिएट डीन डाॅ. आर.जे.थेटे, प्रो. अरुणा सुदामे, प्रो. ई.आर. राऊत, डाॅ. के.ए. नांदेकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
प्रथम वर्ष के अधिष्ठाता डाॅ. प्रमोद वाल्के ने विद्यार्थियों के साथ संवाद साधते हुए कहा कि सभी को अपशिष्ट प्रबंधन को अपनाना होगा. डाॅ.देबीश्री खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई. उन्होंने सभी प्रतिभागियों के पोस्टर व उनके कार्यों की प्रशंसा की. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई. इनमें फूड वेस्ट मैनेजमेंट थिम पर साक्षी ढोरे, वेस्ट वाॅटर मैंनेजमेंट पर साना देशमुख, प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट के लिए श्रेयसी जायस्वाल, बायोमेडिकल वेस्ट मैंनेजमेंट की थिम के लिए रिया पटले, ई-वेस्ट मैंनेजमेंट के लिए धीरज ईखार व मयूर चर्चे को पुरस्कृत किया गया. व्याखान में 120 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
पर्यावरण व वेस्ट मैंनेजमेंट पर अतिथि व्याख्यान
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com