गार्ड्स रेजीमेंटल सेंटर में नए लड़ाकू सैनिकों का दीक्षांत समारोह

नागपुर – सेना दिवस के शुभ अवसर परए मौजूदा कोविड प्रोटोकोल के अनुसार 131 कोर्स व रक्षको के लिए पासिंग आउट परेड और सत्यापन किया गया । इस पवित्र अवसर पर बहादुर सैनिको को सम्मान देने के लिए एक पुष्पांजलि समारोह भी आयोजित किया गया द्य गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटरए कांपटी के तत्वावधान में कल 131 कोर्स के रिक्रूटों ने भारतीय सेना के सैनिक के रूप में शपथ ली। परेड के दौरान उन्होने जान की कीमत पर भी देश की रक्षा करने की शपथ ली।
इस भव्य दीक्षांत परेड का अवलोकन कर्नल विवेक शर्मा, कार्यवाहक कमांडेंट ने किया। रिक्रूटों को संबोधित करते हुये समीक्षक ने बताया कि सैनिक होना एक गर्व का विषय है और साथ ही भरी जिम्मेवारी भी है। उन्होने रिक्रूटों को शारीरिक, मानसिक और हर प्रकार से देश के सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट गार्ड्समैनों को मेडल देकर सम्मानित किया। सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रिक्रूट रोहित कुमार को सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट कि ट्रॉफी प्रदान कि गईए जो कि हरियाणा राज्य के जिला पानीपत का रहने वाला है।

-दिनेश दमाहे
9370868686
dineshdamahe86@gmail.com

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

श्री दत्त पॅरामेडिकल काॅलेज कौशल्य विकास संस्था सावनेर द्वारा निःशुल्क शिबिर संपन्न

Sat Jan 15 , 2022
सावनेर – खरडुका ग्रामपंचायत अंतर्गत संरपंच, शोभाताई भरबत,मान्यवर गावकरी मंडळी डॉ निलेश लाकडे,( कृष्णा मेडिकल सावनेर ) शुभम गौरखेडे ( शिव पॅथॉलॉजी लॅब सावनेर )तसेच शासकीय विभागाचे आय.सी.टी.सी चे मा.सचिन झाडे प्रयोगशाळा तंत्रज्ञ श्रद्धा बर्वे, लिंक वर्कर सह्याद्री संस्था नागपुर चे नितेश नागदिवे ,प्रमिला डुकरे यांनी HIV वर मार्गदर्शन करून जन जागृती अभियान सुरू ठेवावे असे व्यक्त केले . या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!