नागपूर :-मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर, राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, नागपुर द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के लिए (3×3) बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता शिवाजी नगर जिमखाना, नागपुर में 28 अगस्त को संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में नागपुर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लड़कियों के वर्ग में सक्षम सेवासदन स्कूल ने सरस्वती विद्यालय, शंकरनगर को हराकर विजेता का खिताब जीता। वहीं, सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
लड़कों के वर्ग में सरस्वती विद्यालय, शंकरनगर ने सक्षम सेवासदन स्कूल को पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब जीता। स्वामिनारायण स्कूल, नागपुर ने लड़कों के वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र साप्ते, शिवछत्रपति पुरस्कार विजेता शत्रुघ्न गोखले, क्रीड़ा अधिकारी शशिकांत कळंबे, स्वप्नील बनसोड, अनिल बोरावार, भूषण इंगळे, दर्शना पंडित, अरविंद गरुड, विनय चिकाटे, और आयुष अग्रवाल जैसे प्रमुख अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को गौरवान्वित किया।
यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ और नागपुर के खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा।