नशामुक्ती के लिए भव्य जनजागरण पदयात्रा 16 को

नागपुर :- भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिलभारतीय रजिस्टर्ड जनकल्याणकारी आध्यात्मिक संगठन है, जिससे देश-विदेश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। यह संगठन समाज में आपसी भाईचारा बनाने, नशामुक्त मांसाहारमुक्त, चरित्रवान, चेतनावान, पुरुषार्थी एवं परोपकारी समाज का निर्माण करने के साथ ही जातीभेद, छुआछूत, साम्प्रदायिकता आती सामाजिक बुराइयों को दूर करके सभी जाति- धर्म-संप्रदाय को एक सूत्र में पिरोते हुए समाज के बीच आध्यात्मिक वातावरण निर्मित करके लोगों को मानवता के पथ पर बढ़ाने का कार्य कर रहा है। उपर्युक्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संगठन समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में शक्ति चेतना जनजागरण शिविरों एवं यात्राओं का आयोजन करता रहता है। इन आयोजनों में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक- संचालक धर्मसम्राट युग चेतनापुरुष सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सानिध्य में लाखों लोग एक साथ सम्मिलित होते हैं।

परम पूज्य गुरुवर श्री के द्वारा तीन धाराओं- भगवती मानव कल्याण संगठन, पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को प्रवाह दिया जा रहा है। ऋषिवर के आशीर्वाद एवं तीनों धाराओं के अथक प्रयासों का परिणाम है की अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों ने नशे- मांसाहार से मुक्त होकर सच्चरित्रता का जीवन धारण करके माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा की साधना आराधना को अपने जीवन का अंग बना लिया है जिससे उनके जीवन में सुख- शांति का प्रादुर्भाव हुआ है।

इस भौतिकतावादी युग में जब चारों ओर अनीति अन्याय-अधर्म व्याप्त है, शीर्ष सत्ता के साथ ही प्रदेश सरकारों ने शराब के कारोबार को राजस्व का मुख्य जरिया बना लिया है, जिसके चलते अपराध चरम पर है, मानवता चीख रही है ऐसी विषम परिस्थिति में ऋषिवर सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज, सनातन धर्म व ऋषि परम्परा को निभाते हुए अपने तप बल, कर्म, वाणी व सरल साधारण धार्मिक नियमों से धर्मरक्षा, राष्ट्र रक्षा एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संकल्प बद्ध हैं और इस सकल्प को पूरा करने की दिशा में लगभग एक लाख धर्मयोद्धा, आपश्री के शिष्य अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने के लिए तत्पर हैं।

इसी संदर्भ में दिनांक 16 सितंबर 2023 को नागपुर के कस्तुरचंद पार्क से भगवतीमानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव श्री अजय अवस्थी जी की उपस्थिति में सुबह 11:30 बजे नशामुक्त जनजागरण सद्भावना पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें 5000 से भी अधिक लोग सम्मलित होंगे और आम जनमानस से इस पद यात्रा में जुड़ने का आवाहन भी किया जाएगा।

ये पदयात्रा दिनांक 16 सितंबर 2023 को सुबह 11. 30 बजे कस्तुरचंद पार्क से शुरू होकर रिजर्व बैंक चौक, जीरोमाइल, वैरायटी चौक महाराज बाग, भोले पेट्रो पंप, लॉ कॉलेज चौक, लक्ष्मी भवन चौक शंकरनगर चौक, श्रद्धानन्द पेठ चौक, माटे चौक होते हुए सुभाष नगर चौक तक जाएगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

तान्हा पोळ्याला शहरात मद्य विक्री बंद

Wed Sep 13 , 2023
नागपूर :- तान्हा पोळा तसेच मारबत महोत्सव दरम्यान कायदा व सुव्यवस्था अबाधित राखण्यासाठी नागपूर शहरात दिनांक 15 सप्टेंबर 2023 रोजी मद्य विक्रीच्या सर्व अनुज्ञप्त्या बंद ठेवण्याचे आदेश जिल्हाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर यांनी दिले आहेत. शहरातील सर्व नमुना-ई,सीएल-3,एफएल-2, एफएल डब्लु-२, सीएलएफएलटिओडी-3, एफएल -3, एफएलबीआर -2, टड-१ ह्य अनुज्ञप्त्या १५ सप्टेंबर रोजी संपूर्ण दिवस बंद राहतील. आदेशाचा भंग करणाऱ्या अनुज्ञप्ती धारकाविरुद्ध कायदेशिर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com