धर्मापुरी – महाराष्ट्र सरकार आधार भूत मूल्य अनाज खरीद योजना 2021-2022 अनाज खरीद केंद्र इजनी आज 29-11-2021 को दोपहर 2 बजे काटा पूजन का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे। रामनरेश सेन वार, बाबा थोटे, मुरलीधर तंबुलकर, शंकरजी भिवगड़े, कपूरचंद मेश्राम, विनोद गभने, रूपलाल क्षीरसागर, राजू मदनकर, परसराम गभने ,श्रीहरि थोटे, विकास मदनकर, सविता गणराज भिवगड़े, प्रतिक निमकर ,कंठींराम श्रावणकर ,चिरकूट श्रावणकर ,नेहरू सपाटे ,ताराचंद सेंगर, मनोहर बावनकुळें और अन्य किसान उपस्थित थे । यह कहा गया था कि उच्च गुणवत्ता का अनाज 1960 रुपये/क्विंटल और मध्यम वाला 1940 रुपये /क्विंटल के भाव से खरीदा जाएंगा । पिछले साल केंद्र और राज्य शासनने बोनस 700 रुपये प्रती क्विंटल दिया था ।किसान इंतजार कर रहे हैं कि इस साल उन्हें बोनस मिलेगा या नहीं।
अनाज खरीददारी केंद्र का इजनी धर्मपुरी येते काटा पूजन किसानों के हाथों संपन्न हुआ
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com