नागपूर :– चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष गोविन्द पसारी नेे महाराश्ट्र सरकार एवम् नागपुर कलेक्टर से निवेदन कीया है की, 22 तारीख को रात जो तुफानी बारीश हुई उससे सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारीयो का हुआ है। बहुत सी दुकानो मे पानी घुस जाने से माल वापस बेचने लायक नही रह गया ।
छोटे छुकानदारो के पास बीमा नही होने से बडा नुकसान हो जाता है व दुकान बंद करने की नौबत आ जाती है।
सरकार की सालाना आय में व्यापारीयों व्दारा दिये गये टॅक्स का हिस्सा बहुत बडा हातो है। साथ ही व्यापारी इंकम टॅक्स, कॉरपोरेषन टॅक्स सभी चुकाता है। इसलीये आम आदमी के साथ साथ सरकार ने व्यापारीयो को भी नुकसान की भरपाई ज्यादा से ज्यादा करनी चाहीए।
कई इलोको मे पानी भर जाने से ३ दिन से ईलेक्ट्रीसीटी बंद होने की वजह से काफी सी.ए लोगोके ऑडीट के काम नही हो पाये। इसके साथ ही एन.सी.सी.एल. सरकार से निवेदन करती है की टॅक्स ऑडीट की तारीख आगे करे जिससे व्यापारियों को व्यापार सुचारू रूप में लाने का समय मिल जाये।
सभी व्यापारीओ से निवेदन है की, वे अपनी नुकसान की जानकारी चेम्बर कार्यालय मे देने की कृपा करे। जिससे कलेक्टर साहब को ज्ञापन सोपा जा सके।व चैम्बर पुर ज़ोर कोशिश करेगा व्यापारियों को मुआवज़ा मिल सके